Tuesday, June 28, 2016

आधुनिक कहकहे - भाग -५

हर ज़िंदगी की अपनी कहानी , अलग अलग हैं दास्तान !१!
कोई मेहनत से लिखता , किसी पर किस्मत मेहरबान !२!
**

समय एक सा नही रहता , गाँठ बांध लीजिए यह  बात !१!
झक उजाला हैं भी अगर , अपनी बारी आनी हैं  रात !२!
**

सुनी सुनाई बातो पर मत कीजिए यकीन !१!
अफवाहो का बाजार गर्म हैं चलते रहते हैं तीर !२!
**

"हाँ जी" नौकरी हैं , "ना जी" का घर !१!
बचा के रखिए नौकरी, नही तो दरबदर !२!
**

सच्चा प्यार मिल जाये तो उसकी करिये कद्र !१!
दिखलावटी संसार मे किसी को किसी की नही हैं फिक्र !२! 
**

ज्ञान देना - अभिमान नहीं , धन देना - अहंकार नहीं !१!
स्वास्थ्य देना - रोग नहीं , जीवन हँस कर जीना - रो कर नहीं !२!
**

लक्ष्य बनाइये जीवन का , तब कुछ हासिल हो पाय !१!
समय अपनी चाल चलता रहे  , और जीवन बीत जाय !२!
**

यादों की पोटली में बांधते रहिये कुछ खुशनुमा पल !१!
जीवन सफर में जब उदास हो, गुदगुदाएंगे ये पल !२!
**

सुबह आँख खोलते ही लीजिए उस प्रभु का नाम !१!
एक नया सवेरा फिर दिया , करने पूरे काम !२!
 **

मुमकिन कोशिश करिये - दीजिये अपने सपनो को उड़ान !१!
मुश्किल थोड़ा आये भी अगर - मत टूटने दीजिये विश्वास !२!

Thursday, June 23, 2016

अाधुनिक कहकहे - भाग -४

गुस्से  को काबू मे रखिए , बोलते रखिए ध्यान !१!
गलती हो जाए तो मान लीजिए , नही घटेगा मान !२!
.........
हुनर बढ़ाते रहिए , तरकश मे  बढ़े  तीर !१!
जीवन  सफर का वही सच्चा वीर !२!
..........
सूरज छुप जाए बादलो मे , रात नही होती !१!
आ जाए थोड़ा परेशानी , ज़िंदगी बोझ नही होती !२!
..........
जीवन मंत्र यही हैं , धीरज रखिए साथ !१!
मौके न गवांये , खुले रखिए आंख और कान   !२!
.........
सोच सोच कर न कीजिए अपने दिमाग को परेशान !१!
कर्मो से अपने उठा दीजिए तूफान !२ !
..........
राजदार बनाये उसी को , जो बात पचा पाय !१!
वरना ढिढोरा पीटे , जग आप पर मुस्काय !२!
.......
जब छा जाए घनघोर निराशा , बात रखिए एक ध्यान !१!
खुशियाँ देने से पहले , भगवान ले रहा इम्तेहान !२!
.........
नौकरी कोई भी हो , सिद्दत से करिए काम !१!
बॉस से बना कर रखिए , नही तो काम तमाम !२!
.........
चुगलखोरो और झूठो से हरदम रहे सावधान !१!
अपने स्वार्थ के लिए कर सकते हैं ये परेशान !२!
..........
अतीत को सोचकर कोई फायदा नही , बीत गयी वो बात !१!
 भविष्य वक्त के गर्भ मे हैं , जी लीजिए बस आज !२!

..........

Tuesday, June 21, 2016

आधुनिक कहकहे - भाग -3


बरसो मेघो इस कदर , सब कुछ धुल जाये !१ !
अहंकार , पाप , लालच - सब कुछ बह जाये !२ !
 X
 झूलती हैं हर रोज़ ज़िन्दगी , नौकरी और परिवार के साथ !१ !
दोनों जगह की आशायें बहुत हैं , ज़िन्दगी करती सीत्कार !२ !
X
दोस्ती के पैमाने बदल गए , नहीं रही कृष्ण-सुदामा जैसी मिसाल !१ !
अब दोस्ती सोच समझकर होती , रखा जाता हैं स्वार्थ का ध्यान !२ !
X
चुनाव से पहले नेताजी जोड़े सबके हाथ , "हम जनता के सेवक , करेंगे सेवा दिन रात " !१ !
चुनाव जीतने के बाद -जनता नेताजी को ढूंढे , नहीं मिलते फिर पाँच साल !२ !
X
बँट रहा हैं ज्ञान सब जगह , ज्ञानियों की बढ़ गयी हैं तादाद !
दूसरों को लोभ -मोह- माया से दूर रहने को कहे , अपना हो रहे हैं आबाद !!
 X
खूब तरक्की कर ली हैं इंसान ने , चाँद पर रख दिए हैं पाँव !१ !
अपनी धरती को ख़त्म करने के लिए , जुटा लिया हैं सब सामान !२ !
 X
एक क्लिक से खुल जाता हैं - एक अदभुत संसार !१ !
घर बैठे ही कर लीजिए - प्यार हो या व्यापार !२ !
 X 
जिसके पास बड़ा बंगला - महँगी कार , वही आज इज्जत का हकदार !१ !
कर्म भले ही जैसे हो , होती हैं उसकी ही जय जयकार !२!
 X
टेक्नोलॉजी ने जीवन कर दिया कितना आसान, एक क्लिक पर दुनिया तमाम  !१ !
 कहीं जाने की जरूरत नही हैं अब , एक स्मार्टफ़ोन से होंगे आपके सारे काम !२ !
X
शॉर्टकट सब ढूंढे , मेहनत कोई अब क्यों करे ? !१ !

स्मार्ट बनने के इस जमाने मे समय जाया क्यों करे? !२ !

Tuesday, June 14, 2016

आधुनिक कहकहे - भाग -२

गुरु शिष्य अब स्टूडेंट टीचर हो गए , न रही अब परम्परा की बात !1
टीचर की बात को कैसे झुठलाये ?, लेता इंटरनेट का साथ !2!
………………………………………………………………………………………………………………………………
माँ कुछ बेटी से कहे , प्राइवेसी में दखल हो जाता हैं !1
पिता कुछ बेटे से कहे , आपको क्या मालूम ? कहता हैं !2!
…………………………………………………………………………………………………………………………….
जीवन मूल्य बदल गए , बदल गए उसूल !1
सच्चाई पर कदम कदम पर भारी पड़ रहा है झूठ !2!
………………………………………………………………………………………………………………………….
गर्लफ्रेंड कहती बॉयफ्रेंड से ," प्यार व्यार सब ठीक हैं , बैंक बैलेंस कितना हैं तुम्हारे पास ? !1
सास ससुर की सेवा, खाना बनाना, बच्चे पालना नहीं हैं मेरे बस की बात !2!"
…………………………………………………………………………………………………………………………
होने वाली पत्नी कहे," घर में न सास ससुर चाहिए , न कोई ननद का राज !1
मेरे ऊपर कोई पाबन्दी नहीं चाहिए , सोई रहू चाहे दिन रात !2!”
……………………………………………………………………………………………………………………..

देशप्रेम अब शब्द रह गया , नहीं खौलता खून !1
देशभक्त को कोई न जाने , देश द्रोहियो की सब करे पूछ !2!
……………………………………………………………………………………………………………………
धन दौलत के लालच में , सब कुछ गए भूल !1
ताक पर सब मान मर्यादा , बदल गए उसूल !2!
…………………………………………………………………………………………………………………
सबको हर चीज़ की जल्दी हैं , धैर्य नहीं किसी के पास !1
बीज अभी बोया नहीं , फल की करे आस !2!
………………………………………………………………………………………………………………
फेसबुक ने पुराने साथी मिलाये , व्हाट्सप्प कराता बात !1
बोर होने के दिन लद गए , जबसे  स्मार्टफोन आया हाथ !2!
…………………………………………………………………………………………………………….
भावनायें व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं , इमोजी चाहिये !1
घर का खाना सादा होता हैं , जंक फ़ूड के साथ कोक चाहिए !2!
…………………………………………………………………………………………………………………………….

Monday, June 13, 2016

आधुनिक कहकहे - भाग १

कुर्सी की खातिर बिक गया सब दीन -ईमान !
सत्ता के लिए इकठ्ठा हो गए सब बेईमान !!
 ......................................................................................................
नाममात्र के  रिश्ते रह गए , ख़त्म हो गया अपनापन !
बेटा पूछे बाप सा , कितना छोड़ जाओगो मेरे लिए धन !!
 ......................................................................................................
हवा में जहर घुल गया , पानी हुआ दूभर !
धरती सारी बंजर हुई , अब कहाँ उपजे अन्न !!
 .....................................................................................................
बेटी जब बहु बनी , माँ बनी सास !
घर में क्लेश मच गया , न बची कोई आस !!
 .....................................................................................................
दिन में महिला शक्ति की बात , रात में उठाए बीवी पर हाथ !
बेटी बचाओ के नारे लगाए , जन्मे दूसरे के घर में -मन में ये बात !!
 .....................................................................................................
 बात बात में टूट रहे रिश्ते , खो रहा धैर्य और विश्वास !
कोई झुकने को तैयार नहीं , सबका अपना अपना स्वार्थ !!
 ....................................................................................................
दादी - नानी की कहानियाँ , अब हो गयी पुरानी बात !
पोगो, हंगामा , डिज्नी अब दे रहे बच्चों का साथ !!
 ....................................................................................................
 बदल गयी हैं दुनिया , बदल गयी इसकी रीत !
घर के मुखिया सब बन गए , नहीं रही अब वो प्रीत !!
.................................................................................................... 
बेटा कहे बाप से - आउटडेटेड हो गए हो आप , आपको दुनिया की समझ नहीं !
बाप बोला बेटे से , चालीस साल पहले मेरे पिताजी ने भी यही बात मुझसे कही !!
 ....................................................................................................
दोस्त अब ऑनलाइन मिलते हैं , घंटो बतियाते हैं !

मुश्किल घड़ी आ जाये तो ऑफलाइन और अंरेचेबल हो जाते हैं !!
.......................................................................................................

दौड़




'आनंद' इस संसार में लगी हुई दौड़ !
भाग रहे हैं सब बेतहाशा - पता नहीं  किस ओर !!

गरीब दौड़ रहा रोटी की खातिर , अमीर दौड़ रहा और अमीरी  की खातिर !
कोई दौड़ रहा  दौलत की खातिर , कोई दौड़ रहा और इज्जत की खातिर !!

मध्यम वर्ग किंकर्तव्यविमूढ़ सा हैं , उसे कुछ नहीं सूझ रहा !
थोड़ा हैं , और थोड़े के लिए वो भी जूझ रहा !!

सबकी दौड़ का मकसद अपना अपना , इंसानियत की खातिर कोई दौड़े, मुश्किल हैं ढूँढना !
इस दौड़ में कोई कुचल रहा , कोई कराह रहा और कोई डींगे हांक रहा  !!

लक्ष्य क्या हैं और कहाँ पहुँचना हैं ? यक्ष प्रश्न हैं किसी को नहीं पता हैं  !
आत्मा कचोटती हैं हर दिन , फिर भी अगले दिन दौड़ में शामिल होना हैं !!

हर कोई इस दौड़ में बस आगे - और आगे रहने का मंसूबा पाले हैं !
कुचले चाहे नैतिक मूल्य कितने ही , दौड़ में बस आगे रहना हैं !!

कुछ लोग इस अंधी दौड़ से किनारे हो गए हैं ,  जीवन के सच्चे अर्थ को समझ गए हैं !
जिंदगी  तो बस वही जी रहे हैं , बाकी सब दौड़ में दौड़े जा रहे  हैं !!  

Wednesday, June 8, 2016

जंगल में सभा


जंगल में बड़ा हो-हल्ला था , शेर राजा ने आपातकालीन मीटिंग बुलाई थी !
इंसान के बढ़ते प्रभुत्व से  सबकी जान पर आफत आयी थी !!

सबके हाथो में शिकायतों के पुलिंदे थे , हर चेहरे पर निराशा थी !
राजा भी हताश सा था , जबरन चेहरे पर मुस्कान थी !! 

अपने अस्तित्व के लिए सबने एक सुर में इंसानो के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया !
सबने तालियाँ बजाई उस वक्त जब कुत्ते ने मार्मिक भाषण दिया !!

गाय ने अपना दुखड़ा रोया , इंसानो को जम कर कोसा !
हाथी ने अपने आशियानों को उजाड़ने का आरोप जड़ा !!

पक्षियों की अपनी शिकायतें थी , जलचरों की अपनी फ़रियाद  थी  !
इंसानो ने हवा, पानी , जंगल - सब पर अपनी मिल्कियत जमाई थी !!

न अब हवा स्वच्छ थी , पानी भी दूषित था !
जंगल सब कट चुके थे , हर जगह इंसानो का कब्ज़ा था !!

एक सुर में सबने इंसान पर दोषारोपण कर दिया !
जंगल के राजा ने भी मौका देख कर इंसान को नोटिस भेज दिया !!

इंसानो को अपना प्रतिनिधि भेजने को कहा गया !
हाजिर हो समय पर , साफ़ साफ़ लिखा गया !! 

नोटिस भेज भेज कर जंगल का कंप्यूटर क्रैश हो गया !
कोई प्रतिनिधि तो क्या इंसानो से नोटिस प्राप्ति की रसीद तक नहीं आया !!

जंगल में मीटिंग्स होती रही , नोटिस पर नोटिस जाते रहे !
इंसान बेफिक्री से अपने काम में लगे रहे !!

देख इंसानो की मूर्खता , जानवर भी शर्मा गए !
जिस थाली में खाता हैं , उसी में छेद करता हैं सोचते रह गए !!

अंत में सबने ये मान लिया - अपने को बुद्धिमान कहने वाला  इंसान सबसे निरा मूर्ख हैं !
अपनी करनी का फल भुगतेगा , हम तो बुद्धिहीन जानवर हैं- एक दिन उसका भी अस्तित्व मिट जायेगा।।