सपने देखते रहिये क्यूंकि यही आपको आगे ले जायेंगे,
थक भी जाओगे कभी फिर से ऊर्जा भरेंगे ,
लगे रहिये ज़िन्दगी को और बेहतर बनाने कि ओर ,
मगर कदम जमीन पर ही रखिये ,
आसमान भले ही विशाल दिखता हो मगर,
अपना आसमां खुद ही बनाइये ,
खोने के लिए कुछ भी नहीं हैं हमारे पास ,
आगे बढ़ते रहने कि ललक मन में बनाइये रखिये ,
सफ़र में थोड़े रोड़े आ भी गए तो क्या हुआ ,
आगे सुहाना सफ़र हैं इसे याद रखिये,
खुद को कमजोर या अकेला कभी मत समझिये ,
वो खुद हर वक्त साथ हैं याद रखिये ,
कभी अगर थोडा बुरा होता हैं तो आँसू छलकाने से भी मत डरिये ,
और अगर अच्छा हो तो अपने को शाबाशी भी देते रहिये ,
जीवन ये खुदा कि नियामत हैं ,
हर समय इसे याद रखिये।
थक भी जाओगे कभी फिर से ऊर्जा भरेंगे ,
लगे रहिये ज़िन्दगी को और बेहतर बनाने कि ओर ,
मगर कदम जमीन पर ही रखिये ,
आसमान भले ही विशाल दिखता हो मगर,
अपना आसमां खुद ही बनाइये ,
खोने के लिए कुछ भी नहीं हैं हमारे पास ,
आगे बढ़ते रहने कि ललक मन में बनाइये रखिये ,
सफ़र में थोड़े रोड़े आ भी गए तो क्या हुआ ,
आगे सुहाना सफ़र हैं इसे याद रखिये,
खुद को कमजोर या अकेला कभी मत समझिये ,
वो खुद हर वक्त साथ हैं याद रखिये ,
कभी अगर थोडा बुरा होता हैं तो आँसू छलकाने से भी मत डरिये ,
और अगर अच्छा हो तो अपने को शाबाशी भी देते रहिये ,
जीवन ये खुदा कि नियामत हैं ,
हर समय इसे याद रखिये।