When I do wake up in the morning,
I thanks to god to give me another day,
A new day for my life,
A new day to fulfill my dreams,
A new day to do a lot,
A new day to live more,
One more day to realize me,
I am the special,
I am his child.
………..When the day passed,
I again thanks to GOD,
For making my day,
For giving me experience,
For making me more wise,
For learning some good things,
How many days I had passed,
I have grown as a man,
But I always pray to GOD,
For making my each day,
This will keep me alive,
Every day and each day.
निकल पड़ा हूँ लेखन यात्रा में , लिए शब्दों का पिटारा ! भावनाओ की स्याही हैं , कलम ही मेरा सहारा !!
Thursday, February 25, 2010
Friday, February 5, 2010
ज़िन्दगी को एक मिसाल बना...........
यूं तो बीत ही जाएगी ज़िन्दगी सबको पता हैं,
मगर फिर तेरे और औरो में अंतर क्या रह गया !
ज़िन्दगी जब मांगेगी हिसाब किताब कभी,
कुछ तो बताने लायक रहे तेरे पास.
कुछ न कर पाने का एहसास तब बहुत सताएगा,
ज़िन्दगी का ये अनमोल उपहार यूं ही व्यर्थ चला जायेगा.
कुछ तो कर के जा अभी भी वक्त ठहरा हैं तेरे लिए,
उम्र के किसी भी पड़ाव पर खड़ा हैं भले तू,
अपने सपनो को फिर से हवा लगा !
जो करने की तमन्ना दम तोड़ गयी सीने में,
उनको फिर पंख लगा.
मत सोच दुनिया क्या सोचेगी , लोग क्या कहेगे ?
अपनी ज़िन्दगी को एक मिसाल बना.
मगर फिर तेरे और औरो में अंतर क्या रह गया !
ज़िन्दगी जब मांगेगी हिसाब किताब कभी,
कुछ तो बताने लायक रहे तेरे पास.
कुछ न कर पाने का एहसास तब बहुत सताएगा,
ज़िन्दगी का ये अनमोल उपहार यूं ही व्यर्थ चला जायेगा.
कुछ तो कर के जा अभी भी वक्त ठहरा हैं तेरे लिए,
उम्र के किसी भी पड़ाव पर खड़ा हैं भले तू,
अपने सपनो को फिर से हवा लगा !
जो करने की तमन्ना दम तोड़ गयी सीने में,
उनको फिर पंख लगा.
मत सोच दुनिया क्या सोचेगी , लोग क्या कहेगे ?
अपनी ज़िन्दगी को एक मिसाल बना.
Subscribe to:
Posts (Atom)