क्या हैं हम में वो जुनून और वो जज्बा की ,
हम खुद से मुकाबला करे ,
रोज़ अपने लिए कुछ पैमाने तय करे और,
और उन पर खरा उतरे ,
अपने लिए खुद नियम बनाये और
उन पर अमल करे ,
क्यूंकि हमें दुसरो की नक़ल नहीं करनी ,
हमारा तो खुद से मुकाबला हैं ,
अपने को बेहतर से और बेहतर करने की जंग ,
हमारे ही भीतर तो हैं।
हमें हमारी सोच बदलनी होगी ,
अपने पंखो को परवाज देनी होगी ,
खुला आसमान हैं ये जहाँ ,
क्षितिज की तलाश हमें खुद करनी होगी ,
न रुकना होगा , न झुकना होगा
अपने लक्ष्यों तक अपने जूनून से पहुचना होगा ,
लगेगी थोडा देर भले ही , हार ने मानने का जज्बा रखना होगा,
हिम्मत रखनी पड़ेगी दुनिया बदलने की ,
हर हालात में मुस्कराये ये कलेजा रखना होगा।
दुनिया हमें पागल कहे तो भी अपना रास्ता खुद चुनना होगा,
सफलता और असफलता को बिना ध्यान में रखे ,
हमें अविरल बहना होगा .
भेडचाल में चल के बहुत देख लिया अब,
अपने लिए खुद का मुकम्मल जहाँ बनाना होगा ,
अपने ज़िन्दगी कारवां को हमें ,
और बेहतर बनाना होगा .
No comments:
Post a Comment