कदम बढाएंगे तो ही आगे बढ़ेंगे ,
जडवत होकर तो एक ही जगह ठहर जायेंगे ,
पकडे रखो एक छोर ज़िन्दगी का ,
कहीं न कही तो पहुँच ही जायेंगे ,
कैसा ही समय हो - भला या बुरा ,
"सदा " नहीं रहता हैं ,
बेफिक्र अपने लक्ष्य को बढ़ते चलो ,
कही पर फूल , कही कांटे आते रहेंगे ,
कही पर जाने पहचाने रास्ते और ,
कही पर अनजाने रास्ते भी आयेंगे
किसी मोड़ पर बहुत साथ देने वाले मिलेंगे
तो अगले मोड़ पर अकेले भी रास्ते तय करने होंगे ,
कही पर प्यार तो कही पर दुत्कार भी मिलेगी ,
चलते रहने का नाम ही तो ज़िन्दगी हैं .
आशा और निराशा आती रहेंगी ,
धूप छाँव भी आँखमिचोली खेलेगी ,
राह दिखने वाले भी मिलेंगे तो ,
राह भटकाने वाले भी रास्ता देखेंगे ,
ठोकरे भी लगेंगी तो कही सहलाव भी मिलेगा ,
कही पर पहाड़ सरीखे रास्ते भी मिलेंगे ,
तो कही ढलान भी मिलेगा ,
कही पर अपना विश्वास भी डोलेगा ,
तो अगले पल प्रेरणा भी मिलेगी ,
इस सफ़र में ये सब चलता रहेगा ,
मगर आगे बढ़ते रहना होगा .
No comments:
Post a Comment