जागते रहो और जगाते रहो ,
वक्त के साथ कदम मिलाते रहो ,
तरकश के तीरो को अपने मांजते रहो ,
खुद को समय के अनुरूप ढालते चलो ,
जुटे रहो ज़िन्दगी को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए ,
कसर कोई छोडो मत अपने सपने पूरे करने के लिए ,
ज़िन्दगी ये नियामत हैं उस खुदा की ,
मायने इसे देते रहो ,
आये कोई अड़चन तो उसे भी हँसते हुए सहो ,
खुद को हर रोज़ तरशाते चलो ,
अवसर दिया हैं ईश्वर ने एक हमें जो ,
इसको सार्थक करते चलो ,
जूनून और ज़िद करो की ज़िन्दगी सुधरनी चाहिए ,
अपने सपने तो पूरे करो और दूसरो की भी मदद करते चलो,
सीखते रहो और सिखाते रहो ,
अपना कारवां-ए -ज़िन्दगी चलाते रहो,
बहुत मिलेंगे रोकने टोकने वाले मदमस्त धुन में चलते रहो ,
खुशियाँ बाँटते चलो और किसी का गम साझा करो,
जागते रहो और जगाते रहो।
No comments:
Post a Comment