अभिनंदन करते नव वर्ष का , मंगलमय हो सबका जीवन !
फलीभूत हो सब आशाएँ , तनावरहित हो जीवन !!
366 दिन लेकर आया हैं ये नूतन वर्ष , कर्मो की कूची से भरो इसमें रंग !
निराशा के बादल छटे , नवउल्लास से भरे सबका मन !!
स्वस्थ रहे , जीवन जीये - मनभेद न हो किसी के संग !
सपने पूरे करे अपने , लक्ष्य से न डिगे कदम !!
खुश रहे और खुशियाँ बाँटे , उन्नति करे २०१६ के संग !
सब मोर्चे फतह करे , भरे कामयाबी के रंग !!
सुःख , शांति और समृद्धि का सानिध्य रहे !
घर , परिवार , नौकरी और व्यापार खूब फले फूले !!
उम्मीदों को नए पंख लगे !
हर उपवन में फूल खिले !!
करे "आनन्द " यही दुआ रब से !
सबको जीवन का सही अर्थ मिले !!
फलीभूत हो सब आशाएँ , तनावरहित हो जीवन !!
366 दिन लेकर आया हैं ये नूतन वर्ष , कर्मो की कूची से भरो इसमें रंग !
निराशा के बादल छटे , नवउल्लास से भरे सबका मन !!
स्वस्थ रहे , जीवन जीये - मनभेद न हो किसी के संग !
सपने पूरे करे अपने , लक्ष्य से न डिगे कदम !!
खुश रहे और खुशियाँ बाँटे , उन्नति करे २०१६ के संग !
सब मोर्चे फतह करे , भरे कामयाबी के रंग !!
सुःख , शांति और समृद्धि का सानिध्य रहे !
घर , परिवार , नौकरी और व्यापार खूब फले फूले !!
उम्मीदों को नए पंख लगे !
हर उपवन में फूल खिले !!
करे "आनन्द " यही दुआ रब से !
सबको जीवन का सही अर्थ मिले !!
शुभ स्वागतम
2016……HAPPY NEW YEAR-2016