चलो की आगे बढ़ते हैं ,
2016 को अलविदा और 2017 का स्वागत करते हैं।
खट्टी - मिट्ठी यादो का पिटारा दे गया 2016 ,
2017 में और अच्छे की उम्मीद करते हैं !!
ये समय चक्र हैं ,
अनवरत चलता रहेगा।
बीता साल इतिहास का पन्ना ,
और आने वाला साल उम्मीदें गढ़ेगा !!
बस इतना याद रखियेगा ,
हर बीता पल आपके जीवन खाते से ही कटता हैं।
कुछ लोग हर पल को जी जाते हैं ,
और कुछ लोगो का बस गुजर जाता हैं !!
चलो की सब गिले-शिकवे , दुःख दर्द भूलते हैं ,
नए साल में फिर से नयी शुरुवात करते हैं।
ज़िन्दगी एक नियामत हैं उस ईश्वर की ,
आओ की एक नयी परिभाषा गढ़ते हैं !!