Friday, September 14, 2018

ये जीवन है


ये जीवन है ,
चढ़ाव भी आयेंगे ,
तो ढलान से भी वास्ता पड़ेगा ,
कभी फूलो पर पाँव पड़ेंगे ,
तो कभी काँटों से घाव होगा,
सूरज की किरणे साथ होंगी ,
कभी अंधेरो से मुकाबला भी होगा ,
खुशियों का अम्बार होगा ,
कभी गम भी असरदार होगा ,
जीत का स्वाद लगेगा ,
कभी हार का मुंह भी देखना पड़ेगा ,
किस्मत का साथ मिलेगा ,
कभी खाली हाथ भी रहना होगा ,
अनचाहे पलो का दीदार होगा ,
कभी चाहतों से हर द्वार सजेगा।  

चलना अपने ही बूते है यहाँ ,
साथ मिले तो ठीक , वरना अकेले ही चलना होगा
ये जीवन सफर है जनाब !
यहाँ तो हर जज्बात को साथ लेकर आगे बढ़ना ही होगा।   



Tuesday, September 11, 2018

कुव्वत





नादान है वो जो तुम्हे हारा हुआ समझते है ,
उन्हें तुम्हारी कुव्वत का शायद एहसास नहीं है ,
"हीरा" हो तुम ,
जिसे समय का कोयला तपा रहा है। 

ढाल रही है कायनात भी खुद को ,
तेरी मेहनत और हिम्मत का इल्म उसे भी है ,  
बदल रही है वो भी परिस्थितियां ,
उसको भी बेसब्री से तेरी कामयाबी का इन्तजार है। 

इल्तजा है बस इतनी सी ,
हौंसले और विश्वास को डिगने मत देना ,
आये कितने ही तूफ़ान ,
खुद पर और खुदाई पर यकीन रखना।  

"तपा " रहा है जो समय तुझे ,
एक दिन वही यशगान का साक्षी बनेगा ,
"चमक " तेरी बिखरेगी चहुँओर ,
तू "हीरे " सी चमक बिखेरेगा। 



Saturday, September 1, 2018

लोग क्या कहेंगे ?

अजब मर्ज है - लोग क्या कहेंगे ?
जिन्हे हम जानते तक नहीं , 
फिर भी डरते है उनसे , 
सवाल दिल ही दिल पूछते है , 
लोग क्या कहेंगे ?

लोगो ने कहना कब छोड़ा है ,
उन्होंने तो सीता -राम  तक को नहीं छोड़ा है , 
मत पालिये ये भ्रम उनके कहने का , 
जो आपके दिल को अच्छा लगे , 
बेबाक और बिंदास करिये , 
लोगो की परवाह से , 
अपना जीना दूभर मत करिये।  

लोगो की ज़िन्दगी के अपने किस्से बहुत है , 
कम वो भी किसी से नहीं है , 
लाग लपेट कर बात करना , 
शगल उनका पुराना है ,
अपनी ज़िन्दगी में रूचि कम ,
दुसरो की ज़िन्दगी में जरूर झांकना है।  

जो आपके साथ दे , 
उनकी सुनना वाजिब है ,
बाकियो की बाते पर ध्यान न दीजिये , 
मन ही मन उन्हें कुढ़ने दीजिये , 
ज़िन्दगी एक बार मिली है , 
सपने पूरे करने में अपनी ताकत लगा दीजिये।