ये
जीवन है ,
चढ़ाव
भी आयेंगे ,
तो
ढलान से भी वास्ता पड़ेगा ,
कभी
फूलो पर पाँव पड़ेंगे ,
तो
कभी काँटों से घाव होगा,
सूरज
की किरणे साथ होंगी ,
कभी
अंधेरो से मुकाबला भी होगा ,
खुशियों
का अम्बार होगा ,
कभी
गम भी असरदार होगा ,
जीत
का स्वाद लगेगा ,
कभी
हार का मुंह भी देखना पड़ेगा ,
किस्मत
का साथ मिलेगा ,
कभी
खाली हाथ भी रहना होगा ,
अनचाहे
पलो का दीदार होगा ,
कभी
चाहतों से हर द्वार सजेगा।
चलना
अपने ही बूते है यहाँ ,
साथ
मिले तो ठीक , वरना अकेले ही चलना होगा
ये
जीवन सफर है जनाब !
यहाँ
तो हर जज्बात को साथ लेकर आगे बढ़ना ही होगा।