Friday, May 7, 2021

 

ज़िन्दगी तू गा गीत कोई नया ,

साँसो को जोड़ने का जूनून नया ,

मन में भर दे आशा का तूफ़ान ,

छेड़ उम्मीद का कोई राग नया। 

 

मुश्किलें है मगर ये कोई नहीं नया ,

जिजीविषा से अपनी पहुँचे है हम यहाँ ,

दिया है सबल मानवता ने हरदम ,

सच्चे योद्धाओ के लिए तू बिगुल बजा। 

 

उम्मीद, हौंसले और आस से ,

एक नया मधुर संगीत बना ,

हर नजर तुझ पर टिकी अब ,

साँसो से साँसो का गठजोड़ बना। 

 

जीतेगी , जीतेगी हर हाल में ज़िन्दगी ,

हर सांस को तू थामे रखना ,

छिटक रहा है अँधेरा अब ,

तू सबको आस देना , हौंसला देना। 

No comments:

Post a Comment