राम खास है , राम विशेष है ,
राम मनुष्य जगत में सर्वश्रेष्ठ है
,
राम पूजने के लिए नहीं है ,
राम अनुसरण के योग्य है ,
राम मनुष्यता के उदाहरण है ,
राम मनुजता की धरोहर है ,
राम राजा के रूप में अतुलनीय है ,
राम पुत्र रूप के मानक है ,
राम धैर्य और संयम की खान है ,
राम भ्रात प्रेम के रूपक है ,
राम दीन -दुखियों के मित्र है ,
राम दुष्टों के संहारक है ,
राम सबरी के प्रेम में भूखे है ,
राम अहिल्या उद्धारक है ,
राम रघुकुल तिलक है ,
राम सिया संग बीजक है ,
राम हनुमान के प्रिय है ,
राम धर्म के संरक्षक है ,
राम दया है , राम निधान है ,
राम नाम ही सम्पूर्ण है ,
राम खास है , राम विशेष है ,
राम मनुष्य जगत में सर्वश्रेष्ठ है।
No comments:
Post a Comment