Friday, January 30, 2026

समय यात्रा

 

हम समय की अनवरत यात्रा के ,

किसी पड़ाव पर साथ देने वाले ,

वो सूक्ष्तम सहभागी है जो ,

यदि कभी समय यात्रा की ,

रेखा में शायद अणु से भी छोटे रहेंगे ,

मगर इस यात्रा में जहाँ से ,

हम शामिल हुए है और ,

जितना भी समय हमें इसका ,

सहयात्री बनने का मिला ,

उस समय हम इस यात्रा में ,

कितना इसका साथ दे गए ,

और कितना यात्रा को आयाम दिये ,

यही हमारी छोटी सी यात्रा की ,

अनंत समय यात्रा को देन है ,

सफलता है , योगदान है। 

Friday, January 16, 2026

ज़िन्दगी का पंचनामा

 

शब्दों में "शोर " हो चला हूँ ,

शहरों में "दिल्ली " हो चला हूँ ,

माँग रही है हिसाब किताब ज़िन्दगी ,

"उम्मीद" का लॉलीपॉप थमा रहा हूँ।

 

देहरी छोड़ी, घर छोड़ा, गाँव छोड़ा,

दोस्त छोड़े , परिवार छोड़ा ,

कुछ बड़ा करने के चक्कर में ,

"शहरों " में धक्के खा रहा हूँ।

 

जीविका के लिये " नौकरी " में हूँ ,

जी -हुजूरी से उकता गया हूँ ,

ज़िन्दगी कट रही है नौ से छः के फेर में ,

रविवार को ही जैसे हफ्ता जी रहा हूँ।

 

"धोखे " की इक ज़िन्दगी गुजर रही है ,

सुलझने की बजाय और उलझ रही है ,

भ्रम है फुर्सत मिलेगी आगे चलकर,

उम्र धीरे धीरे उम्रदराज हो रही है।

Wednesday, January 7, 2026

उसूल

  

दूसरों के लिए होते है उसूल ,

अपने लिये लगते है फ़िजूल ,

दुनिया में सामर्थ्यवान ही सब कुछ है ,

नैतिकता है इनके लिये धूल।

 

कटु सत्य तो ये है ज़माने का ,

पैसे और रुतबे का ही है खेल सारा ,

जपते रहो मानवता का पाठ बराबर ,

वो आयेंगे और बदल देंगे खेल सारा।

 

खेल सारा इस पार और उस पार का है ,

इस पार ज्यादा है , उस पार कम है ,

षड़यंत्र ऐसा , जिसकी कोई थाह नहीं ,

कम वालों का ज्यादा पर नियंत्रण सारा है।