निकल पड़ा हूँ लेखन यात्रा में , लिए शब्दों का पिटारा ! भावनाओ की स्याही हैं , कलम ही मेरा सहारा !!
Friday, October 30, 2009
Let us live life at its fullest …………….
Let us face it.
Whatever the reason of happiness,
Let us celebrate it.
Whatever the reason of failure,
Let us accept it.
Whatever the reason of run,
Let us run for it.
Let us live life at its fullest.
Let us live every moment of it.
Life has comes in our way,
Let us enjoy it.
Thursday, October 15, 2009
Happy Diwali
हे दीपो ! जगमग से भर दो सबका जीवन, अंधियारों को दूर भगा दो,
अनिश्चय के बादल हटा दो, करो सबका मार्गदर्शन,
जो भटके हैं राहो से, राह उनको सही दिखा दो,
सबके जीवन में भर दो प्रकाश इतना, दीयो की इन बातियों से,
हरो सबको दुखो के कारण, जला दो सब दुःख दर्दो को,
दे दो सबको एक नया जीवन.
न किसी की आँखों में आँसू हो, न हो दर्द की चुबन,
हंसते खेलते बीते दिन,रात दिवाली हो हर दिन.
Thursday, October 8, 2009
आह्वान .................
वक़्त आ गया हैं जब हम बदलेंगे तब ये सूरत ऐ हाल बदलेगी ,
हर क्रांति की ज्वाला हमसे ही पहले निकलेगी !
बदलना हैं हमें सब कुछ अब हमने ठान ली हैं,
यूं घिसट घिसट कर जीने से ज़िन्दगी नहीं जीनी !
अब हालातो का बहाना छोड़ कर, मशाल खुद ही जलानी हैं,
सोये हुए लोगो को जगाने की बारी हमारी हैं !
डट जाना हैं अब अंगद की तरह, रावनो को नीचा दिखाना हैं,
हम युवाओ को ही अब आगे आना हैं, परिवर्तन जरूरी हैं .
खेल लिए खेल उन्होंने जितने खेलने हैं, अब क्रांति की जरुरत हैं,
देश और समाज बचने के लिए अब कुर्बानी जरुरी हैं.
आओ की अब साथ जरुरी हैं, मिल कर हुंकार करेंगे ,
अन्धकार के घुप्प अँधेरे में दीये से शमा रोशन करेंगे.
Wednesday, October 7, 2009
सफलता का मतलब
सफलता का मतलब हैं - एक लक्ष्य की प्राप्ति के लिया किया गया सतत प्रयास ,
इश्वर पर अटूट विश्वास , अपनी काबलियत पर भरोसा ,
कुछ कर गुजरने की जिद और कभी हार न मानने की ललक.
रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं,तू होंसला तो कर,
अँधेरे में भी रौशनी दिख ही जाती हैं, तू यकीन कर,
आंधिया भी रुख मोड़ लेती हैं, तू भरोसा रख .
विश्वास के आगे सब कुछ झुक जाता हैं, तू मन में ठान ले,
कुछ कर गुजरने की तमन्ना को, हर दम दिल में जवान रख.