हे दीपो ! जगमग से भर दो सबका जीवन, अंधियारों को दूर भगा दो,
अनिश्चय के बादल हटा दो, करो सबका मार्गदर्शन,
जो भटके हैं राहो से, राह उनको सही दिखा दो,
सबके जीवन में भर दो प्रकाश इतना, दीयो की इन बातियों से,
हरो सबको दुखो के कारण, जला दो सब दुःख दर्दो को,
दे दो सबको एक नया जीवन.
न किसी की आँखों में आँसू हो, न हो दर्द की चुबन,
हंसते खेलते बीते दिन,रात दिवाली हो हर दिन.
No comments:
Post a Comment