मेरे देश की उम्मीद अभी बाक़ी हैं क्यूंकि ,
अब भी यहाँ बहुत लोग हैं , जो देश के लिए जज्बात रखते
हैं !
आ जाये कभी संकट तो मर मिटने को तैयार रहते हैं !!
अब भी बहुत लोग हैं जो चुपचाप अलख जगाते हैं !
बिना किसी स्वार्थ के अपना कर्तव्य निभाते हैं !!
मेरे देश की उम्मीद अभी बाक़ी हैं क्यूंकि ,
ये भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद , सुखदेव , राजगुरु -
न जाने कितनी कुर्बानियो से सींची हैं !
सुभाष चन्द्र बोस , नेहरू , गांधी , पटेल , मौलाना आज़ाद
आदि की सोच रखती हैं !!
अब भी यहाँ अब्दुल कलाम पैदा होते हैं , जो एक हाथ में
गीता और दूसरे में कुरान रखते हैं !
अब भी यहाँ दसरथ मांझी पैदा होते हैं , जो अपने दम पर
पहाड़ का सीना चीर कर रख देते हैं !!
मेरे देश की उम्मीद अभी बाक़ी हैं क्यूंकि ,
मेरे देश का "जवान" बिकाऊ नहीं हैं, सीना
ताने मातृभूमि की रक्षा करने में शान समझता हैं !
माणिक सरकार जैसा गरीब और निश्वार्थ मुख्यमंत्री त्रिपुरा
में अब भी राज करता हैं !!
अभी भी देश के लिए नौजवानो के दिलो में शोले भड़कते हैं
!
देश हित के लिए रामलीला मैदान में अब भी आंदोलन होते
हैं !!
मेरे देश की उम्मीद अभी बाक़ी हैं क्यूंकि ,
कालांतर में भी हमने दंश झेले हैं , हर बार उससे उभरे
हैं !
आक्रान्ताओं के गुरूर को ख़त्म किया हैं , और मजबूत बने
हैं !!
हर बार मजबूती से हमने अपना गौरव वापस पाया हैं !
भटके हुए लोगो को फिर मुख्यधारा में आते हमने पाया हैं
!!
मेरे देश की उम्मीद अभी बाक़ी हैं क्यूंकि ,
रोज़ कही न कही कोई किसान देश के लिए और ज्यादा अन्न उपजाने की कोशिश करता हैं !
रोज़ कहीं न कही मजदूर सड़के बनाता हैं !!
दूर गांवों में कोई शिक्षक आज भी भारत के बच्चो को दिल
से पढ़ाता हैं !
कही किसी छोर पर भारत माँ का झंडा देख एक बच्चा गर्व
करता हैं !!
No comments:
Post a Comment