हम कितने अच्छे थे , जब हम बच्चे थे !
सुबह माता पिता के चरण छू कर स्कूल जाते थे !!
टीचर की मार खाकर भी मुस्कराते थे !!!
हम कितने अच्छे थे , जब हम बच्चे थे !
धर्म - जात -पात - ऊँच -नीच का फर्क नहीं समझते थे !!
इंटरवल में
अपना टिफ़िन दूसरे को देकर उसका टिफ़िन हम खाते थे !!!
हम कितने
अच्छे थे , जब हम बच्चे थे !
एक पल झगड़ा
करते थे , दूसरे पल कंधो में हाथ डाले स्कूल से निकलते थे !!
एक जैसे नारे
- सारे एक साथ लगाते थे !!!
हम कितने
अच्छे थे , जब हम बच्चे थे !
हर रोज़ एक
प्रतिज्ञा "हम सब देशवासी भाई बहन हैं " दोहराते थे !!
सब त्यौहार
- होली , दिवाली, क्रिसमस , ईद , गुरूपर्ब मिलकर मनाते थे !!!
हम कितने
अच्छे थे , जब हम बच्चे थे !
दोस्तों के
साथ कभी भी मंदिर - मस्जिद -गुरूद्वारे - चर्च चले जाते थे !!
हम भी जीसस
- पैगम्बर - गुरु ग्रंथसाहब - शिव जी के आगे शीश नवाते थे !!!
हम कितने
अच्छे थे , जब हम बच्चे थे !
कभी वो हमारी साइकिल में , कभी हम उनकी गाड़ियों में , कभी पैदल ही कहकहे लगाते थे !!
रोज़ हमारे फेवरेट हीरो हीरोइन - खेल खिलाडी बदलते थे !!!
हम कितने अच्छे थे , जब हम बच्चे थे !
झूठ बोलना पाप हैं , झूठ बोलने वालो से कुट्टी कर लेते थे !!
अपनी दुनिया में ही मगन रहते थे !!!
Very nicely composed dear sir. Please continue doing so,
ReplyDeleteVery nicely composed dear sir. Please continue doing so,
ReplyDeleteVery nice. ..
ReplyDelete