गजब तमाशा हो रहा है ,
देश को मेरे ये क्या हो रहा है।
बैंको से धन कोई उड़ा रहा है ,
उसकी भरपाई में जनता पर नया टैक्स लग रहा है।
गरीब मरे भूख से , उसकी चिंता कोई नहीं कर रहा है ,
तैमूर को तीन दिन से पॉटी नहीं हुई , चिंता सारी देश कर रहा है।
नेट पैक दिन पर दिन सस्ता हो रहा है ,
जरुरी चीजों का दाम रोज़ चढ़ रहा है।
एक लड़की ने आँख मटकायी , उसको वीडियो वायरल हो रहा है
फौजी की शहीदी की खबर , अखबार के किसी कोने पर दम तोड़ रहा है।
राजनीति का स्तर रोज़ नीचे गिर रहा है ,
कोई किसी को "पप्पू " , कोई किसी को "फेंकू " कह रहा है ,
देखकर आजकल देश के हालात ,
सच में मेरे देश में " फॉग " चल रहा है।
No comments:
Post a Comment