न जाने क्यों लोग कहते है ,
तू चली गयी है माँ ,
मगर मैं तो न मानूँ
,
मेरी रूह और हर साँस
में बसी है तू माँ !
न जाने क्यों लोग कहते
है ,
तू मिट्टी में मिल गयी
है माँ ,
मैं तो तुझसे ही बना
हूँ ,
जब तक मैं , तू ज़िंदा
है माँ।
न जाने लोग क्यों कहते
है ,
अब तेरी आवाज नहीं सुनाई
देगी माँ ,
मेरे हर शब्द में तो
तू ही ,
गूँजती है माँ।
न जाने क्यों लोग कहते
है ,
अब तू कभी नहीं दिखेगी
,
लेकिन मैं तो तेरी छाया
,
जब तक मैं , तेरा अक्स
मुझमे माँ।
झूठ कहते है लोग,
तेरे जाने के बारे में
,
मेरे रोम रोम में ,
हमेशा ज़िंदा रहेगी तू
माँ।
एक नाशवान इंसान थी माँ
,
मगर हमारे लिए तो तू
,
भगवान से बढ़कर थी ,है
और रहेगी माँ।
Heart touching
ReplyDeleteBehatareen....Maa ka pyar apne bachhon ke liye sadaiv rahata hai
ReplyDelete