ऐ ज़िन्दगी !
तेरे साथ चलते चलते एक
दिन ,
मैं भी थक जाऊंगा ,
तुम आगे बढ़ते रहोगे
, मैं हट जाऊँगा ,
फिर तुम्हारे साथ कोई
नया होगा ,
शायद मुझसे बेहतर होगा
,
हो जिक्र कभी सफर का
,
बस तुम मुस्करा के कह
देना ,
छोड़ आया हूँ पीछे किसी
को ,
तुम्हारे सवाल का उत्तर
देने से पहले ,
वो याद आ गया।
No comments:
Post a Comment