Saturday, October 8, 2022

प्रथम प्रेम

 

प्रेम कैसे उपजा होगा ?

कौन होगा जिसने ,

सबसे पहले इजहार किया होगा ,

क्या कहा होगा उसने ?

या फिर सिर्फ आँखों से ,

इजहार किया होगा ,

क्या दूसरे ने स्वीकार किया होगा ?

झट से ,

या फिर इन्तजार कराया होगा ?

क्या विरोध किया होगा किसी ने ?

कैसे उन्होंने बताया होगा ,

दुसरो को ,

प्रेम क्या होता है ?

वह प्रेम जिसने फिर ,

सारी कायनात की ,

दिशा और दशा ,

दोनों बदल दी ,

प्रेम इतिहास के ,

शुरुवाती पन्ने

लिखे ही नहीं गये।

No comments:

Post a Comment