Thursday, November 24, 2022

आज

 

किसने देखा है आने वाला कल ?

कौन बदल सकता है बीता कल ?

आज ,जो अभी है - वही सामने है ,

जो है , बस यही है , यही है - सच। 

 

कल क्या हुआ था , इतिहास बन गया ,

कल क्या होगा ,  किसको है खबर,

जो हाथ में है , उसका शुक्र मना ,

कर्मों से आज अपना भाग्य जगा। 

 

किसको फुर्सत है यहाँ ,

तेरे संघर्ष पर चर्चा करने की ,

कहते थे लोग , कहते रहेंगे ,

लक्ष्य साध , और मुस्कराते जा। 

 

ये जो "आज" है , वही जादुई है ,

जो कर गुजरना है , यही तेरे हाथ है ,

भरोसा रख खुद पर , कर्मों का विधान है ,

आज सही तो फिर सफर आसान हैं। 

No comments:

Post a Comment