शामिल जिस कहानी में हम हो ,
जरुरी नहीं - सब में हीरो ही होंगे,
न जाने कितनी कहानियों में ,
हम विलेन भी तगड़े रहे होंगे।
जरुरी नहीं आपकी जीत ,
सबकी ही जीत होगी ,
किसी न किसी के मन में ,
हार की जरूर टीस होगी।
जरुरी नहीं की सिर्फ ,
दुआओ में शामिल रहोगे सबकी ,
जाने -अनजाने किसी की ,
बद दुआओं में भी ज़िन्दगी शामिल होगी।
नजर और नजरिये का फेर है सब ,
राय परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी ,
उजाले की ही उम्मीद बेमानी है ,
कही तो स्याह रात भी होगी ।
Highly appreciated 👍
ReplyDelete