वो है तो अब जान है ,
नहीं तो सब सुनसान है ,
वो थोड़ी दूर रहे ,
तो कंपन है ,
वो पास तो ,
उँगलियों पर जहान है ,
वही सच्चा साथी अब ,
वही खोलता ज्ञान के द्वार है ,
उसकी नजरों से दुनिया दिखती अब ,
वही सब प्रश्नो का समाधान है ,
उसके न होने से बेचैनियां बहुत ,
होने से सुकून बहुत है ,
बूझो जरा -कौन है ?
हरदम हमारे जो साथ है।
No comments:
Post a Comment