सरल , सहज और प्रवाही जीवन ,
कठिन ,उलझा और रुका हुआ मन ,
इच्छाएँ अनेक
, साधन सीमित ,
जग बौराया , चिंताएँ
अनंत।
ऊबड़खाबड़ रास्ते , दौड़ अंधाधुंध ,
साँसो की नाजुक डोर पर टिका नन्हा तन ,
किस्मत और कर्मों की जोर आजमाइश ,
कुछ पल सुकून को तरसता जीवन।
उपाय क्या है जिससे आसान बने जीवन ,
कर्म किये जा , न कर फल की चिंता ,
भरोसा रख , उम्मीद जगा , कम कर ईच्छा ,
वक्त को इज्ज़त बख्श , हर हाल मुस्करा।
स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है , नसीब जगा ,
धीरे -धीरे ही सही , मंजिल की तरफ कदम बढ़ा ,
बहुत उलझनों में खुद को न उलझा ,
एक राह पकड़ बस , उसी पर चलते जा।
No comments:
Post a Comment