संसार में अच्छा खोजने के लिए निकलोगे ,
तो हर जगह अच्छाई नजर आएगी.
बुरा खोजने निकलो तो हर जगह,
कमियों का अम्बार मिलेगा .
क्यूंकि जो आपके लिए अच्छा हैं,
वो सकता हैं अगले के लिए बुरा हो ,
और जो आपके लिए बुरा हैं ,
वो दुसरे के लिए अच्छा हो.
इसलिए उचित यही हैं,
सब अच्छा हैं मान के चलो,
ज्ञान को बढ़ाते चलो,
फिर अपने विवेक से अच्छे - बुरे की तुलना करो.
बुरे से बचो और दुसरे को बचाओ ,
अच्छाई के प्रकाश से बुरे के अंधकार को ढकने का प्रयास करो.
No comments:
Post a Comment