"सब
माया हैं "
कहने
वाले गुरु जी ,
तिरछी
निगाह से दानपेटी पर नजरे गड़ाए थे।
.................................................................................
भाई
-बहन रिमोट के लिए झगड़ रहे थे ,
माँ
ने बेटी से कहा ,
"
भाई को दे दे ,तू खाना बना। "
..............................................................................
कार
ने रिक्शे को टक्कर मारी ,
भीड़
कार पर खरोच देखकर ,
आगे
बढ़ गयी।
.............................................................................
बारात
में सब खुश थे ,
दुल्हन
के पिता पर दोहरी मार थी ,
प्यारी
बिटिया और ज़िन्दगी भर की कमाई जा रही थी।
................................................................................
बूढ़े माँ बाप के इकलौते बेटे को ,
“घर छोटा हैं “ कहकर ,
बहु
पति
के साथ नए घर में चल दी।
......................................................................................................................................
दो भाइयो ने जमकर मेहनत की ,
कंपनी खड़ी की ,
उनके बेटो में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गयी।
..................................................................................................................................
साथ जीने मरने की कसम ,
प्रेमी की नौकरी जाते ही ,
स्वाहा हो गयी।