माना की अँधेरे बहुत है ,
मगर रोशनी के लिए तो ,
एक जुगनू ही बहुत है।
माना की दुश्वारियाँ बहुत है ,
मगर मुस्कराने के लिए तो ,
एक बहाना ही बहुत है।
माना की हारे बहुत बार है ,
मगर पीठ थपथपाने के लिए ,
एक कदम भी चले है तो बहुत है।
माना की कोई साथ नहीं है ,
मगर हौंसला देने के लिए ,
जूनून और ज़िद्द ही बहुत है।
माना की सारे दुश्मन है ,
मगर अब भी वो बचपन का दोस्त ,
जिसे तुम भूल गए हो , बहुत है।
माना की रातों की नींद गायब है ,
मगर सोने के लिए ,
माँ की थपकी की याद ही बहुत है।
माना की ज़िन्दगी थोड़ा कठिन है ,
मगर स्वस्थ हो ,
कदम बढ़ाने के लिए यही बहुत है।
Great lines....
ReplyDelete👍👍👍👍👍
ReplyDelete👏👏👏
ReplyDeleteJai ho
ReplyDeleteBahut Nadia lines
Kya baat kya baat kya baat wah sahab wah
ReplyDelete
ReplyDelete👏👏
ReplyDelete👏👏
Superb lines...can motivate anybody
ReplyDelete