Monday, May 19, 2025

अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति

 

अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति में आजकल ,

गजब बवाल चल रहा है ,

नए समीकरण बन रहे है ,

पुरानो का हिसाब किताब चल रहा है।

 

ट्रंप साहब बौराये से घूम रहे है ,

पुतिन जी अपनी धुन में रमाये है ,

जिंगपिंग साहब का पड़ोसी से मोह हो गया है ,

नेतन्याहू अरब में गरज रहे है। 

 

अस्त्र शस्त्रों का व्यापार जोरों पर है ,

समीकरण इधर -उधर हो रहे हैं ,

भय जनता में बैठाया जा रहा है ,

कमीशन से मालामाल नेता हो रहे है। 

 

बगल में इक पड़ोसी को समझ नहीं आ रहा है ,

दाना -पानी को मोहताज न जाने किस युग में जी रहा है ,

हेकड़ी न जाने किस बात की है ,

अंतर्राष्ट्रीय भीख लेकर आतंकी पाल रहा है। 

 

अब भारत नए युग में जी रहा है ,

जैसे को तैसा का नया सूत्र गढ़ रहा है ,

बहुत सबक सीख लिये हमने इतिहास से ,

शक्ति से शांति का मार्ग चुन रहा है। 

 

No comments:

Post a Comment