Saturday, July 25, 2015

चलो , ज़िन्दगी को कुछ सरल बनाते हैं .....




चलो , ज़िन्दगी को कुछ सरल बनाते हैं ! चिन्ताओ और आशंकाओ को थोड़ा दूर भगाते हैं !!
 हर समय फसी फसी सी ज़िन्दगी को थोड़ा सुकून दिलाते हैं ! ज़िन्दगी को ज़िंदादिल बनाते हैं !!

थोड़ा बचपन को फिर से जीते है और थोड़ा बिना बात के खिलखिलाते हैं !
कुछ दोस्तों को फ़ोन लगाते हैं और वही बचपन के नाम से उसे चिड़ाते हैं !!

कुछ देर यूँ ही टहलते हैं , यादो के गलियारों के गोते लगाते हैं !
समझदारी और अनुभव को परे रखकर , बच्चो के साथ दौड़ लगाते हैं !!

चलो , ज़िन्दगी को कुछ सरल बनाते हैं ! चिन्ताओ और आशंकाओ को थोड़ा दूर भगाते हैं !!
हर समय फसी फसी सी ज़िन्दगी को थोड़ा सुकून दिलाते हैं ! ज़िन्दगी को ज़िंदादिल बनाते हैं !!


अपनी चम्पक , चाचा चौधरी  और साबू की दुनिया को बच्चो के कार्टून नेटवर्क में खोजते हैं !
बारिश में अपने को थोड़ा भिगोते हैं और कपड़ो में थोड़ा मैल लगाकर रुआंसा सा मुहं बनाते हैं !!

ऑफिस से किसी दिन बंक मारते हैं और यूँ ही निठल्ले होकर बाजार घुमते हैं !
जिसके साथ कुछ गिले शिकवे थे , कभी उसे गले लगाते हैं !!

भूल गए जो खेल बचपन के , जरा उसे खेलते हैं !
कंचे , पतंगबाजी , गुल्ली डंडा , खो खो और कबड्डी में जरा फिर हाथ आजमाते हैं !!

चलो , ज़िन्दगी को कुछ सरल बनाते हैं ! चिन्ताओ और आशंकाओ को थोड़ा दूर भगाते हैं !!
हर समय फसी फसी सी ज़िन्दगी को थोड़ा सुकून दिलाते हैं ! ज़िन्दगी को ज़िंदादिल बनाते हैं !!

अपने जो रूठ गए हैं , उन्हें मनाते हैं !
वो हमारी ज़िन्दगी का एक महत्वपूर्ण पन्ना हैं , उन्हें याद कराते हैं !!

कल की चिंता को दूर रख किसी दिन तो अपने लिए जीते हैं !
वही अल्हड़पन , वही बेबाकी और ज़िंदादिली किसी दिन जीते हैं !!

चलो , ज़िन्दगी को कुछ सरल बनाते हैं ! चिन्ताओ और आशंकाओ को थोड़ा दूर भगाते हैं !!
हर समय फसी फसी सी ज़िन्दगी को थोड़ा सुकून दिलाते हैं ! ज़िन्दगी को ज़िंदादिल बनाते हैं !!


4 comments:

  1. अति उत्तम!!!!@@काश कि बचपन लौट के आता।

    ReplyDelete
  2. अति उत्तम!!!!@@काश कि बचपन लौट के आता।

    ReplyDelete
  3. Very well said. Everyone want their childhood back. That innocentness,carefreeness,without tention of future. All want it back.

    ReplyDelete
  4. Very well said. Everyone want their childhood back. That innocentness,carefreeness,without tention of future. All want it back.

    ReplyDelete