हौंसला
चट्टानों से टकराने का ,
हम
भी रखते हैं ,
जिम्मेदारियों
ने धार कुछ ,
कुंद
कर दी।
अकेले
दुनिया नापने की हिम्मत ,
हम
भी रखते है ,
साथ
लेकर चलने की कवायद ने ,
चाल
मंद कर दी।
हवा
में उड़ने की ख्वाइश ,
हम
भी रखते है ,
जमीन
से जुड़े रहने की नसीहत,
पँखो
को परवाज भरने नहीं दी।
शिकायतें
बहुत रही ज़िन्दगी से ,
हमें
भी ,
मगर
इनायतों को गिना तो ,
वो
सब पर भारी निकली।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete