मेरे पास एक अच्छी खबर है ,
और एक बुरी खबर है ,
बताओ पहले कौन सी सुनोगे ,
अच्छी खबर पहले सुनोगे ,
तो फिर बुरी खबर को टाल जाओगे ,
बुरी खबर सुनोगे तो ,
अच्छी खबर पर कहा ध्यान लगा पाओगे ,
ख़बरें दोनों सही और सच्ची है ,
बोलो , पहले कौन सी सुनोगे ?
ऐसा नहीं हो सकता क्या ,
दोनों को मिलाकर सुना दो ,
हो सकता है , तो सुनो ,
"ये वक्त गुजर जायेगा। "
Very good
ReplyDelete