पैसा बहुत जरुरी है ,
नितांत जरुरी है ,
जो कहते है - मोहमाया है ,
ये कहने के लिये भी ,
पल्ले में पैसा जरुरी है।
जो कहते है ,
पैसा सब कुछ नहीं है ,
कपट झूठ बोलते है ,
ऐसा कहने के लिये ,
वो भी पैसा लेते है।
अर्थ के बिना ,
जीवन जीना अनर्थ है ,
हाँ , इक बार पैसा आ जाये ,
फिर ज्ञान देने का ,
अलग अर्थ है।
पैसा भले ही शांति ,
सुकून की गारंटी न दे ,
मगर वो सब कुछ दे सकता है ,
जो आज के लिए जरुरी है,
जरुरत पूरी करने के लिये ,
पैसा कमाना मजबूरी हैं।
Very true
ReplyDelete