"अपनी अच्छी यादो को दिमाग के किसी कोने में इकट्ठा करते रहिये और बुरी यादों को दिमाग से निकालते रहिये. जीवन के उतराध में जब आपके पास समय का अभाव नहीं रहेगा, तब आपको अपना ये खजाना जीने को प्रेरित करता रहेगा और आपके चेहरे पर मुस्कान लायेगा ! हंसते रहिये और ज़िन्दगी जो खुदा की नियामत हैं , भरपूर जीते जाइये . "
English Translation
" Store your all good memories which brings smile in your face only and when you will get enough time after retirement , these memories will keep you alive and feel your worthy. Keep smiling and Live this beautiful gifted life."
No comments:
Post a Comment