जब न सूझे कुछ ज़िन्दगी में , हर जगह अँधेरा दिखाए दे.
सब लोग पराये से लगने लगे, और हर जगह बेमानी सी लगे.
कुछ न करने का दिल करें और जिंदगी बोझ सी लगे,
तो सुकून से याद करिए अपने वो अच्छे दिन,
जो अपने कभी बिताये हैं, करिए याद उन सपनो को जो आपने देखे हैं,
फिर शुक्रिया अदा कीजिये उस खुदा का, जिसने आपको ज़िन्दगी दी हैं,
आपको को परेशानी में देख उसको कोई ख़ुशी नहीं है.
बस वक़्त आपके हिसाब से नहीं चल रहा हैं , और आपके ज़िन्दगी में कोई कमी नहीं हैं.
सब्र करिए , वक़्त का पहिया सरपट दौड़ता हैं,
बस थोडा अँधेरे को चीरना हैं , आगे सब अच्छा हैं.
chote
ReplyDeleteaccha hai.....