रिश्ते की नयी परिभाषा हर रोज़ गड़ी जाती हैं !
जो सबसे पहले लाइक करे वो बेस्ट फ्रेंड हो जाती हैं !!
कही घूमने जाओ तो जगह भले ही देख न पाये !
एन्जोयिंग एट स्टेटस पहले अपडेट जाता हैं !!
दो चार सेल्फ़ी पोस्ट न हो जाये , मजा नहीं आता हैं !
कमेंट्स की फिर बाढ़ आ जाती हैं , दोस्त यार अपने को कोसने लग जाता हैं !!
स्टेटस हर घडी बदलने का रिवाज हैं , आउटडेटिड होने का बड़ा खतरा हैं !
दिन में ३६ बार एक फेसबुक न खोल पाये तो जीना बोरिंग लगता हैं !!
व्हाट्सप्प की दुनिया का अपना अलग मजा हैं !
फ्री का ज्ञान बँटता हैं , फॉरवर्ड होता चला जाता हैं !!
सत्संग भी चलता हैं , चुटकुले की भी बहार हैं !
कोई वीडियो रुलाता हैं - तो कोई हँसा जाता हैं , दो मिनट में हँसी -गम सबका एहसास हो जाता हैं !!
दो फर्लांग पर रहने वाला दोस्त कहता हैं , यार तू कहाँ गायब रहता हैं ?
एक घर पर रहने वाले लोग , " खाना तैयार हैं , खा ले " का मैसेज करता हैं !!
जुड़ गयी हैं दुनिया इस कदर "आनन्द " , सबको जुड़ाव का ख्याली पुलाव हैं !
भूल गए हैं अपने पड़ोसियों को , इंटरनेट पर दोस्तों का जमाव हैं !!
खोये खोये से रहते हैं , मैसेज की बीप की आवाज से अब पहचान हैं !
चिपका हुआ हैं जो अब मोबाइल से , वही व्यक्ति महान हैं !!
No comments:
Post a Comment