रात ने कभी सुबह से शिकायत नहीं की ,
सुबह ने रात को कभी नहीं चिढ़ाया ,
दोनों को पता है महत्व इक दूजे का ,
इक दूसरे के बिना अस्तित्व कहाँ उनका।
उतार -चढ़ाव भी तो ऐसे ही जीवन चक्र में ,
एहसासों के अनुभव से गुजरने का सफर सारा ,
मुक्कमल सफ़र -ऐ -ज़िन्दगी तो वही जहाँ में ,
कर्मफल जो मिला , जिसने दिल से स्वीकारा।
Good one
ReplyDelete