मसला सिर्फ इक हल न हुआ ,
जितनी मेहनत की , उतना फल न मिला ,
देखे बियाबान में बहुतेरे ऐसे ,
किस्मत से जिनको भर -भरके मिला।
सोचा षड़यंत्र है ये कोई प्रकृति का ,
थोड़ा दिमाग लगाया तो समझ आया ,
जिन्होंने मेहनत की सही दिशा में ,
समय और किस्मत का उनको साथ मिला।
मेहनत तो सभी करते है अपने स्तर पर ,
फर्क फिर कहाँ पैदा होता है , ये बता ,
सही समय पर सही दिशा में जो ऊर्जा लगाये ,
प्रकृति के उसूलों से मिलती है उसी को सफ़लता।
हर प्राणी की अपनी अलग जीवन यात्रा है।।
ReplyDeleteGreat lines
ReplyDeleteHardwork in right direction is important
ReplyDelete