कोशिश तो कर ,
मंजिल मिलेगी जरूर।
हौंसला रख ,
समय बदलेगा जरूर।
कर्म पर विश्वास रख ,
हथेली की रेखाये बदलेंगी जरूर।
परिश्रम की ताकत गजब ,
मरुस्थल से भी पानी निकलेगा जरूर।
हुनर पर भरोसा रख ,
किस्मत बदलेगी जरूर।
स्वयं को पहचान ,
पहचान बनेगी जरूर।
लक्ष्य गर साफ़ है ,
तो पहुँचेगा जरूर।
शानदार और प्रेरणादायी रचना।
ReplyDelete