बहुत याद आते है ,
कुछ लोग ,
जो चले जाते है ,
जीवन में ,
अक्सर वो ,
हमारी ,
ऐसी छाप ,
छोड़ जाते है।
यूँ तो ज़िन्दगी का ,
कारवाँ फिर भी ,
चलता रहता है ,
अपनी गति से ,
मगर वो ,
जब भी याद ,
आते है ,
बहुत याद आते है।
दिल के ,
किसी कोने ,
शायद ,
वो हमारे ,
बस जाते है ,
जब कभी जिक्र हो ,
आँसू बनकर ,
आँखों से छलक ,
जाते है।
कुछ लोग ,
जो बिछड़ जाते है ,
कभी कभी ,
बहुत याद आते है,
दिल के किसी ,
कोने में ,
बैठे ,
जब याद आते है ,
आँखों से पानी बन ,
रुला जाते है,
बहुत याद आते है।
( अपने पिताजी को समर्पित )
अपनों को खोने का दर्द छलक रहा है।
ReplyDelete