जो प्रत्यक्ष है , वही यथार्थ है ,
बीता इतिहास , आगे कल्पना है ,
कर्मों का एक स्पष्ट विधान है ,
जो है , कर्मों का ही परिणाम हैं।
आशा और निराशा के बीच ,
हालातों का इक वर्तमान है ,
दशा और दिशा जीवन की ,
हमारी सोच का अल्प विराम हैं।
ज़िन्दगी बहीखाता नहीं है ,
खोना -पाना तो हिस्सा है ,
कोशिशों का इक सफर है ,
हौंसलो से तय करना हैं।
समय ही सबसे कीमती है ,
बढ़ता नहीं , बस घटता ही है ,
जो जीना सीख गया हर पल ,
वही जीवन का असली विजेता है।
Outstanding
ReplyDelete