विकल्प हमेशा से मौजूद है ,
"भाग लो" या "भाग" लो। १।
राय अपनी तभी दो ,
अगला जब मानने को तैयार हो।२।
मेहनत करो , खूब करो ,
मगर दीवार खिसकाने में मत करो।३।
ऊंगलीबाजी हर जगह ठीक नहीं ,
अपना गिरहेबां पहले ठीक करो।४।
उम्मीद जायज है किसी से ,
मगर उसके भरोसे ही मत रहो।५।
रिश्ते दो तरफा ही चलते है ,
अकेले हाथ से चुटकी बजाया करो।६।
मेहनत का उम्र से सीधा रिश्ता है ,
जितनी जल्दी कर लो , अच्छा हैं।७।
नेताओं के आपसी रिश्ते "गुप्त " होते है ,
बहकावे में आकर अपने रिश्ते ख़राब न करो।८।
जो दिख रहा है , वही सच नहीं है ,
सोशल मीडिया के दौर में बड़ा झोल है। ९।
जेब में धन है , तब तक पूछे यार -रिश्तेदार ,
जेब खाली , पल्ला झाड़े - धन से चल रहा संसार।१०।
वक्त बदल रहा तेजी से , ताल कैसे कोई मिलाये ,
पिछड़ने का खतरा बड़ा , बस सीखते जाइये। ११।
हर जगह "ज्ञानी " बनने से बचो। १२।
पढ़कर ग़ज़ब आनंद आया।
ReplyDeleteBahut badhiya likhtey ho👌🏻
ReplyDelete