इक जूनून सा जगाना पड़ता है ,
ध्यान बगुले सा लगाना पड़ता है ,
आसानी से नहीं मिलती मंजिल ,
बाकियों से अधिक श्रम करना पड़ता है।
विश्वास खुद पर रखना होता है ,
निराशाओं को पार करना होता है ,
हुनर तो बहुतों के पास हैं "आनन्द " ,
एक कदम औरों से आगे चलना होता है।
शंका स्वंय पर कमजोरी है ,
इंसान के बूते सब कुछ हासिल है ,
करना पड़ता है त्याग थोड़ा ,
मखमल में कहाँ कमल खिलता हैं।
ध्यान और मेहनत सफलता की कुँजी है ,
परिस्थितियाँ तो बस इक बहाना है ,
लक्ष्य सामने , परिश्रम एकसार ,
गर्जन में ही कदम्ब के फूल खिलते है।
Gazab Anand aa gaya
ReplyDeleteSo nice 👍
ReplyDeleteGreat motivational lines
ReplyDelete