Tuesday, September 30, 2025

समर्पण

करके देखो एक बार ,

अर्पित खुद को राम के नाम ,

छोड़ दे  सब  चिंताएँ ,

प्रभु रखेंगे उनका ध्यान ,

चित्त लगा तू कर्मो में ,

बनेंगे सारे तेरे काम।

 

विश्वास रख उन पर ,

वो ही पार लगायेंगे ,

कर्मों के तेरे वो ही ,

फ़ूल समय पर खिलायेंगे ,

हिसाब किताब के पक्के ,

सूद समेत लौटायेंगे।


1 comment: