हार तभी ,
जब तुम मानोगे ,
हार तभी,
जब प्रयास छोड़ोगे ,
हार तभी
जब मौका दुबारा न हो ,
हार तभी
जब तुम मानोगे,
तब तक ,
हार, इक सीख है ,
हार ,जीत के लिए सबक है ,
हार , जीत के लिए ललक है ,
हार , एक कसक है ,
हार , जीत का आधार है ,
हार , जीवन का पाठ है।
Loss is gain
ReplyDeleteSomeone loss is another gain and vice versa.
ReplyDelete