Monday, October 27, 2025

क्षण

  

ज़िन्दगी का सफ़र उदासीन ही होता है ,

कुछ क्षण इस सफ़र को बेहतरीन बनाते है ,

वो क्षण कभी खुशियों के होते है ,

कुछ क्षण दुःख के होते है ,

कुछ क्षण सफलताओं के होते है ,

कुछ क्षण हारो के होते है ,

कभी उन क्षणों की याद में ,

कभी उन क्षणों के इन्तजार में ,

ये उदासीन सफर कटता चला जाता है,

सत्य यही है कि यही क्षण ,

इस सफर के मील के पत्थर होते है।   

1 comment: