हर किसी के लिए ज़िन्दगी के
मायने अलग ,
किसी के लिए चक्रव्यूह ,
किसी के लिए मृगतृष्णा ,
किसी के लिए काँटो का ताज
,
किसी के लिए फूलो की सेज ,
किसी के लिए संघर्ष गाथा ,
किसी के लिए भाग्य का खेल,
किसी के लिए अंतहीन दौड़ ,
किसी के लिए मोक्ष ,
किसी के लिए प्यार -मोहब्बत
,
किसी के लिए रंजिश का सफर
,
हर किसी के लिए ज़िन्दगी के
मायने अलग।
गरीब के लिए दो वक्त की रोटी
,
अमीर के लिए ऐशो आराम का जीवन
,
प्रेमी के लिए प्रेयसी ,
प्रेयसी के लिए प्रेमी जीवन
,
रोगी के लिए स्वास्थ्य ,
निरोगी के लिए भरपेट भोजन
,
माँ के लिए उसके बच्चे जीवन
,
पिता के लिए बच्चो का भविष्य जीवन ,
दोस्तों के लिए दोस्ती ,
दुश्मनो के लिए दुश्मनी ,
हर किसी के लिए ज़िन्दगी के
मायने अलग,
ऐ ! ज़िन्दगी तेरे इतने रूपों
को नमन।
कलाकार के लिए रंगमंच ,
खिलाडी के लिए खेल ,
कवि के लिए कविता ,
लेखक के लिए कहानी ,
नेता के लिए कुर्सी ,
किसान के लिए फसल ,
छात्रों के लिए पढाई ,
बच्चो के लिए मौज मस्ती
नौकरीपेशा के लिए सैलरी ,
बेरोजगारो के लिए नौकरी ,
सैनिको के लिए देशभक्ति ,
एक ज़िन्दगी , कितने रंग ,
शायद इसलिए कहते है रंगीन ज़िन्दगी।
कोई इसे क्षणभंगुर कहता ,
कोई ठोस धरातल ,
कोई नदी की संज्ञा देता ,
कोई कहता मरुस्थल।
कोई कहता खूबसूरत ,
कोई कहता दलदल ,
कोई कहता आज़ादी ,
कोई कहता सफर।
किसी के लिए जिम्मेदारियां
,
कोई अपने में ही मस्त मगन
,
ज़िन्दगी एक , रूप अनेक ,
ज़िन्दगी देने वाले तुझे शत
शत नमन।
मेरी नजर में बहती नदी है ज़िन्दगी
,
कही से शुरू होकर ,
कही दूर सागर में मिलना है
ज़िन्दगी ,
इस सफर में कही चंचलता ,
कही ठहराव ,
कही तेज बहाव ,
कही गहराई ,
कही कंकड़ पत्थरो में लुढ़कती ज़िन्दगी ,
कही पूजा योग्य ,
कही तिरस्कृत ,
कही उफान ,
कही शांतचित ,
लेकर अपने साथ कितने अनुभव
,
कुछ खट्टे , कुछ मीठे ,
सागर में मिलने से पहले ,
अविरल बहाव ही शायद है ज़िन्दगी।
No comments:
Post a Comment