Thursday, July 16, 2020

छौउव




उस धार में छौउव  है ,
वहाँ मत जाना ,
झपान लग जायेगा ,
फिर उससे पीछा छुड़ाना ,
बहुत मुश्किल ,
लग जाता है तो ,
अजीब हरकते करवाता है ,
डर से कोई नहीं जाता ,
उस धार पर ,
बीहड़ हो चुका है अब ,
कहते है ,
उस धार से बहुत सुन्दर दिखता है ,
हिमालय ,
घाटी ,
बहती नदी ,
फैला जंगल,
और किसी ने बताया होगा ,
अभी तो सालो से ,
कोई नहीं गया उधर। 

इसी डर ने ,
शायद बचा रखा है ,
उस धार को अब तक ,
वर्ना ,
अभी तक उस धार पर ,
चल चुकी होती कुल्हाड़ियाँ  ,
कट चूका होता जंगल ,
कंक्रीट के पेड़ उग आते ,
और सब कुछ बंजर,
जरूर कोई प्रकृति प्रेमी होगा ,
जिसने फैलाया है ये डर ,
उसी को लगा होगा ,
धार का पहला छऊव। 
...................................................

कुमाउँनी शब्द और हिंदी अर्थ

छौउव  - भूत , प्रेत ;झपान - प्रेत वशीकरण;धार - पहाड़ की चोटी