फिर एक नए साल की स्वागत को पलके बिछाए खड़े हम,
२०११ को अलविदा कहने को कितने उतावले हम,
कितनी खट्टी मीठी यादे पीछे छोड़ ,
लो आने वाला हैं एक नया साल आपके सामने.
सपनो को फिर पंख लगे गए,
नए साल के लिए अरमान फिर हरे हो गए.
जनवरी से शुरू होता हर साल , दिसंबर में आकर रुक जाता हैं.
फिर कैलेंडर हमारा नया आ जाता हैं.
हर गुजरता साल हमारे जीवन का एक कम हो जाता हैं,
हम अपनी उम्र में एक साल और जोड़कर ,
फिर आगे बढ जाते हैं ,
हर साल हमारा यूँ ही गुजर जाता हैं.
चलो ! २०११ का अध्याय ख़त्म कर आगे बड़ते हैं,
२०१२ का तहेदिल से स्वागत करते हैं.
लगायेंगे हिसाब किताब कभी इन बीते सालो का,
जब कभी फुर्सत के कुछ पल हमारे पास होंगे,
अभी तो भागमभाग की इस ज़िन्दगी में,
बस कैलेंडर को बदल लेते हैं ,
आओ ! फिर से एक नए साल में प्रवेश करते हैं.
नए साल की सभी को हार्दिक शुभकामनाये !