Thursday, December 31, 2009

मैं क्या चाहता हूँ.............

खोल के बाहें अपनी मैं,
उड़ जाना चाहता हूँ,
थामना चाहता हूँ,
सारे आसमान को ,
बस उड़ना चाहता हूँ.
मत रोको मुझ मतवाले को,
मैं बस अपनी धून में जीना चाहता हूँ.
नापना चाहता हूँ सागर की गह्रइयो को,
आसमान में घर बनाना चाहता हूँ.
पर्वतो से दोस्ती कर,
हिमालय को झुकाना चाहता हूँ.
मैं बस जीना चाहता हूँ.

आप सबको २०१० के लिए ढेर सारी शुभकामनाये. भगवान् आपकी जीवन यात्रा को सुखद और मंगलमय बनाये. आप के लिए उन्नति के नए मार्ग खोले और आप सब खुश रहे.

Monday, December 28, 2009

आने वाला साल ...२०१०

बीत गया एक और साल,
पीछे छोड़ यादों का सैलाब,
कितनी अच्छी यादो का था ये साल,
कितनी बार रोया होगा दिल जार जार.
जैसा भी रहा यादगार रहा ये साल.
अब नूतन वर्ष के आगमन की हैं तैयारी ,
फिर से जाग गए हैं हजारो अरमान,
एक आश सी बंध गयी हैं फिर से,
लौट आ गया फिर से खुमार.
जो अधुरा रह गया हैं,
पूरा करेंगे अब इस साल.
नए सपनो में रंग भरेंगे,
नए ज़ज्बातों का नया साल !
ले कर आये खुशियाँ सबके जीवन में ,
न हो कोई दिल उदास,
२०१० मंगलमय हो ,
'आनंद' करे प्रभु से यही गुहार.

Monday, December 14, 2009

पिता ......छाँव हैं बरगद की

छोटा सा था उंगलिया थाम उनके चलना सीखा था,
दुनिया देखी थी उनकी नज़रों से,
सब कुछ कितना ख्वाब सा था,
उनके आगोश में मैं खुद को कितना सुरक्षित पाता था,
वो मेरे बालपन की जिद्द को पूरा करने के लिए,
उनका मम्मी से झगड़ना होता था,
मेरी गलती पर मुझे डांट कर उनका चेहरा उतरता था,
वो मेरे लिए बरगद का पेड़ था,
जिसके नीचे मैं बेख़ौफ़ सोता था.
सच में पिता उस खुदा की नियामत हैं ,
खुद नहीं रह सकता सबके साथ ,
इस लिए पिता को पहले भेजता हैं.
बच्चों को राह दिखाने के लिए,
हर किसी को पिता का साया देता हैं.
लगता था कितने निष्ठुर हैं हमारे पिता,
कलेजे पर पत्थर रख कर देते थे कभी जब सजा,
मन ही मन रोते थे ये हमें भी था पता,
आज जो भी हैं उसका कारण हैं पिता.
नहीं कर सकते हम क़र्ज़ उनका अदा,
बस ! उनको कोई दुःख न दे ,
सबसे बड़ी हमारी यही हैं पूजा.

Saturday, December 12, 2009

Let us be united to face the odds........

I call life a coin having only two face,
Either it is head or it will be tail,
If head is happiness , tail will definately the reverse game !
If only these are the two outcomes,
Why We gets angry to get the tail,
Let the coin rolled once again,
the head can be your winning game.
Face the truth as it comes,
you will never be in pain.
Treat everything in a positive note,
life will becomes easier and you will never loose your hope.
shake the hands with enemy during their odds,
life will bring you joy in the return note.
Make a man happy everyday ,
God will help you in your every way.

हम युवा .................

हम आज के युवा सबसे अलग, सबसे जुदा !
आसमां को मुट्ठी में भरने को आतुर,
हवा का रुख अपनी तरफ मोड़ने की जिद ,
चट्टानों से दो दो हाथ करने की ख्वाइश,
और आग से खेलने की चाहत,
हम आज के युवा सबसे अलग, सबसे जुदा.
कोई बंधन रोक नहीं सकता,
कोई बेड़िया जकड नहीं सकती,
उन्मुक्त जीने की हमारी चाहत,
कोई सीमा हमें रोक नहीं सकती.
हम आज के युवा सबसे अलग, सबसे जुदा.
नियम कानून सब किताबो की बाते हैं,
हमें तो ज़िन्दगी को जीना हैं,
बस करते हैं अपनी दिल की,
आगे जो होगा उसकी नहीं सोचना हैं.
हम आज के युवा सबसे अलग, सबसे जुदा.

Wednesday, December 9, 2009

ज़िन्दगी की उलझन .............

कौन सुलझाये इस ज़िन्दगी की उलझन को, बस सब लगे पड़े हैं.

सोचा क्या था सबने कभी, बस अब सब गुजार रहें हैं.

हवा हो गए वो सपनो के महल, भीड़ से अलग दिखने की चाहत,

बस अब भीड़ का हिस्सा बन कर रह गए हैं.

ज़िन्दगी की उलझन में , हम खुद से कहीं खो गए हैं.

जब देखते हैं आइना कभी, खुद से कभी सवाल करते हैं,

चले थे किस और हम, कहाँ हम पहुच गए हैं.

ज़िन्दगी के इस पशोपेश में ,बस खिलौना बन कर रह गए हैं.

Sunday, December 6, 2009

कागज़ के टुकडो ने बदल दिया इंसान .......

कागज़ के टुकडो ने रुपये , डॉलर में ढल कर !
ज़िन्दगी का सुकून छीन लिया.
सब लग गए हैं उन टुकडो के पीछे , करने उनको जमा,
भूल गए सब नैतिक मूल्य .
भुला दिए सब रिश्ते नाते , वक़्त को ऐसे बदल दिया इन टुकडो ने,
इंसान भूल गया खुद को.
कैसी मारामर मची हैं , कैसा हैं ये हाहाकार ,
इन कागज़ के टुकडो को बना दिया हमने भगवान्.
अब प्रतिष्ठा बन गए हैं ये कागज़ के टुकडो का अम्बार,
अपनी बनायीं ही चीज़ पर अब पछता रहा इंसान.

Wednesday, November 25, 2009

जिंदगी बोझ सी लगे

जब न सूझे कुछ ज़िन्दगी में , हर जगह अँधेरा दिखाए दे.

सब लोग पराये से लगने लगे, और हर जगह बेमानी सी लगे.

कुछ न करने का दिल करें और जिंदगी बोझ सी लगे,

तो सुकून से याद करिए अपने वो अच्छे दिन,

जो अपने कभी बिताये हैं, करिए याद उन सपनो को जो आपने देखे हैं,

फिर शुक्रिया अदा कीजिये उस खुदा का, जिसने आपको ज़िन्दगी दी हैं,

आपको को परेशानी में देख उसको कोई ख़ुशी नहीं है.

बस वक़्त आपके हिसाब से नहीं चल रहा हैं , और आपके ज़िन्दगी में कोई कमी नहीं हैं.

सब्र करिए , वक़्त का पहिया सरपट दौड़ता हैं,

बस थोडा अँधेरे को चीरना हैं , आगे सब अच्छा हैं.

Monday, November 16, 2009

क़र्ज़ तेरा जो हैं हम पर उसको चुकाना हैं ......

तेरे लाल फिर निकल पड़े हैं लेकर हाथो मैं तिरंगा, कोई इंग्लैंड , कोई रसिया , कई पहुच गए अमेरिका ! बस एक ही मकसद हैं दिल में , वापस लाना हैं गौरव अपने देश का.

करने पड़े कितने ही जतन , विश्व पटल पर फिर छाना हैं

तुझे बीता हुआ कल मानने वालो का , फिर से मस्तक झुकाना हैं.

कुछ देर हुई और भटके भी हम , माँ !मगर तेरी मिटटी की ताकत ने फिर खड़ा कर दिया हमें माँ.

हम जहाँ भी रहे और जो भी करे , तेरे सम्मान की परवाह हैं माँ !

सबसे पहला तेरा हित , फिर और कोई बात करेंगे माँ.

जो भी डालेगा बुरी नज़र तुझ पर , १ अरब तेरे बच्चे दीवार बन खड़े हो जायेंगे,

प्यार से समझ गए तो ठीक , वर्ना चीर के रख देंगे , माँ.

अब चिंता की कोई बात नहीं , बच्चे तेरे बड़े हो गए माँ,

तेरी शान के खातिर अब सब, कफ़न बाँध के खड़े हो गए माँ !

Monday, November 9, 2009

हम सब कर्ज़दार हैं ...............

" जब मैं पीछे मुड़के देखता हूँ तो में अपने पीछे उन तमाम लोगो का हुजूम देखता हूँ जो मेरी इस ज़िन्दगी को बनाने में किसी न किसी रूप में सहायक बने. किसी ने मुझे प्रेरणा दी, किसी से मैंने सबक सीखा ! सोचिये ! हम अपनी इस जीवन यात्रा में कितने लोगो के कर्ज़दार हैं और हम समझते हैं की इस ज़िन्दगी पर सिर्फ और सिर्फ हमारा हक हैं , हमें अपने जीवन में कुछ तो ऐसे मूल्य स्थापित करने पड़ेगे , जिससे हम दुसरो लोगो के क़र्ज़ को कम कर सके. "

दिमाग की खुराक ...........

"अपनी अच्छी यादो को दिमाग के किसी कोने में इकट्ठा करते रहिये और बुरी यादों को दिमाग से निकालते रहिये. जीवन के उतराध में जब आपके पास समय का अभाव नहीं रहेगा, तब आपको अपना ये खजाना जीने को प्रेरित करता रहेगा और आपके चेहरे पर मुस्कान लायेगा ! हंसते रहिये और ज़िन्दगी जो खुदा की नियामत हैं , भरपूर जीते जाइये . "

English Translation

" Store your all good memories which brings smile in your face only and when you will get enough time after retirement , these memories will keep you alive and feel your worthy. Keep smiling and Live this beautiful gifted life."

Wednesday, November 4, 2009

एक विचार - One thought

"हमारा आज , हमारे कल की देन हैं. हमारा आनेवाला कल , हमारे आज की देन होगा. यह महत्वपूर्ण नहीं हैं की हम आज क्या हैं, महत्वपूर्ण यह हैं की हमारे आज के प्रयास और मेहनत किस दिशा में हैं और हम अपने आने वाले कल में क्या चाहते हैं. "

व्याख्या - कल जो गलतिया हुई हैं , उनसे सबक लेकर अपने आज को बेहतर करना ही उचित हैं ताकि हमारा आने वाला कल सुखद और सफलतादायक हो. अपने आज को योजनाबद्ध कीजिये , कल अपने आप बेहतर होगा.

English Translation -

"Whatever we are today just because of our yesterday and whatever we will be in tommorrow depends on our today. This is not important that where we stand today, important is this - In which direction, we are marching foreword and what we want from our tommorrow."

भगवान आप सबको सफलता के नए मार्ग दिखाए !

Tuesday, November 3, 2009

ललक ...................

" किस और हम चले थे ,

किस और आज पहुच गए.

जिंदगी के इस भूलभुलैया में न जाने कहाँ खो गए.

सोच कुछ बड़े होगे तो सपने पूरे होगे ,

बड़े हुए तो हज़ार और चिंतायों से दो चार हुए.

अब जीना सीख गए की,

जो मिल रहा उसी पर खुश रह लो ,

कल की ख़ुशी के इंतज़ार में, आज को न जाया करो,

ठीक हैं कुछ परेशानिया हैं आज, उनका भी हंसकर सामना करो.

ज़िन्दगी फिर मजे में कटेगी,और तुम्हारी हर इच्छा पूरी होगी. "

Friday, October 30, 2009

Let us live life at its fullest …………….

Whatever the reason of sorrow,
Let us face it.
Whatever the reason of happiness,
Let us celebrate it.
Whatever the reason of failure,
Let us accept it.
Whatever the reason of run,
Let us run for it.

Let us live life at its fullest.
Let us live every moment of it.
Life has comes in our way,
Let us enjoy it.

Thursday, October 15, 2009

Happy Diwali

हे दीपो ! जगमग से भर दो सबका जीवन, अंधियारों को दूर भगा दो,

अनिश्चय के बादल हटा दो, करो सबका मार्गदर्शन,

जो भटके हैं राहो से, राह उनको सही दिखा दो,

सबके जीवन में भर दो प्रकाश इतना, दीयो की इन बातियों से,

हरो सबको दुखो के कारण, जला दो सब दुःख दर्दो को,

दे दो सबको एक नया जीवन.

न किसी की आँखों में आँसू हो, न हो दर्द की चुबन,

हंसते खेलते बीते दिन,रात दिवाली हो हर दिन.

Thursday, October 8, 2009

आह्वान .................

वक़्त आ गया हैं जब हम बदलेंगे तब ये सूरत ऐ हाल बदलेगी ,

हर क्रांति की ज्वाला हमसे ही पहले निकलेगी !

बदलना हैं हमें सब कुछ अब हमने ठान ली हैं,

यूं घिसट घिसट कर जीने से ज़िन्दगी नहीं जीनी !

अब हालातो का बहाना छोड़ कर, मशाल खुद ही जलानी हैं,

सोये हुए लोगो को जगाने की बारी हमारी हैं !

डट जाना हैं अब अंगद की तरह, रावनो को नीचा दिखाना हैं,

हम युवाओ को ही अब आगे आना हैं, परिवर्तन जरूरी हैं .

खेल लिए खेल उन्होंने जितने खेलने हैं, अब क्रांति की जरुरत हैं,

देश और समाज बचने के लिए अब कुर्बानी जरुरी हैं.

आओ की अब साथ जरुरी हैं, मिल कर हुंकार करेंगे ,

अन्धकार के घुप्प अँधेरे में दीये से शमा रोशन करेंगे.

Wednesday, October 7, 2009

सफलता का मतलब

सफलता का मतलब हैं - एक लक्ष्य की प्राप्ति के लिया किया गया सतत प्रयास ,

इश्वर पर अटूट विश्वास , अपनी काबलियत पर भरोसा ,

कुछ कर गुजरने की जिद और कभी हार न मानने की ललक.

रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं,तू होंसला तो कर,

अँधेरे में भी रौशनी दिख ही जाती हैं, तू यकीन कर,

आंधिया भी रुख मोड़ लेती हैं, तू भरोसा रख .

विश्वास के आगे सब कुछ झुक जाता हैं, तू मन में ठान ले,

कुछ कर गुजरने की तमन्ना को, हर दम दिल में जवान रख.

Wednesday, September 30, 2009

कोहरे के मानिंद हैं ज़िन्दगी …………………


धुंध धुंध सी हैं ज़िन्दगी , कोहरे के मानिंद हैं ज़िन्दगी.
थोडी दूर तक जाती हैं नज़र, फिर धुंध धुंध नज़र आती हैं ज़िन्दगी.


सोचो की अगर दिखता हमें सब कुछ बहुत आगे तक, कैसी होती यह ज़िन्दगी.
चाहे अच्छा हो या बुरा कल में, मगर हमें देखने नहीं देती ज़िन्दगी.


बस धुंध धुंध हैं ज़िन्दगी , कोहरे में समेटे लाखो सवाल , बस निकलती जाती हैं ज़िन्दगी.
जो पीछे छूट जाता हैं, उसको भी यादो के गलियारों में ड्ख लेती हैं ज़िन्दगी,


बस इसी तरह से सरकती जाती हैं ज़िन्दगी. सबकी बस यही कहानी हैं ऐ ! ज़िन्दगी.

Monday, September 28, 2009

Life is a race………………

Life is a race………
Everybody is running…………
Running faster and faster………….
Crossing miles and miles…………
There is no end……………………
When one comes to an end……….
Second took the torch to run……………..
Race is always on……..

Who will win the race…………?
This is a million dollar question?
Nobody wins the race ………………
Because the race is never come to end.

So,
Run till your last breath,
This is only in your hand.
Leave your firm footmarks on the way……..
Other will follow your way……….
This will pave the path to others………..
You can feel the satisfaction only this way….

Wednesday, September 23, 2009

कारवां जारी हैं ……..


आ जाओ अगर साथ चलना हैं, मिल कर सफ़र तय कर लेंगे,
ज़िन्दगी की इस सफ़र में, थोडी देर साथ चल लेंगे,
कुछ तुम अपनी कहना , कुछ तुम्हे हम सुनायेंगे ,
इस पथ के पथिक बन कर, फिर भले ही तुम साथ छोड़ देना,
मुझे तो चलना हैं ही, क्यूंकि मेरा कारवां जारी हैं !

Monday, September 21, 2009

मेरी बिटिया मुझे जीना सिखाती हैं.

ज़िन्दगी की इस दौड़ में मैं जीना भूल सा गया था ,

फिर मुझे खुदा ने बेटी का वरदान दे दिया ,

अब मेरी बिटिया मुझे जीना सिखाती हैं !

बार बार गिरकर उसका फिर से अपने को संभालना ,

फिर से उठने की जिद अपने खुद को खड़े करना ,

उठ के फिर से खुशियाँ मनाना, बिना बात के यु ही मुस्करा देना,

मेरी बिटिया मुझे जीना सिखाती हैं.

उसका वो बेपरवाह अठखेलिया करना, फिर उसका हर बात से बेखबर सोना,

सुबह सबसे पहले जग कर सबको अपने शोर से जगाना,

मेरी बिटिया मुझे जीना सिखाती हैं.

वो मेरा कभी उसको गुस्सा दिखाना, उसका उस गुस्से से रोना,

फिर थोडी देर मैं फिर से मुझसे चिपकना,

मेरी बिटिया मुझे जीना सिखाती हैं.

उसका हर चीज़ पर लपकना , हर चीज़ को टटोलना ,

किसी भी अजनबी से पहले तो डरना,

फिर प्यार से हसना,

मेरी बिटिया मुझे जीना सिखाती हैं.

Friday, September 18, 2009

न बिछुडे माँ से बच्चे …………..


उसका आँगन गूजता था बच्चों के शोर से , वो दोड़ती थी बच्चों के पीछे ,

शोर से आसमान गूजता था,
बच्चों के साथ उस माँ का वक़्त यु ही गुजरता था,

माँ सोचती थी कब बच्चे बड़े होंगे और उसके सपने भी पूरे होंगे,

सोचते सोचते बच्चे कब बड़े हुए, उसको भी पता ना चला.

सब निकल गए घर से एक दिन, उसका आँगन सूनसान हुआ.

आज वो संभालती है हर याद को , निहारती हैं अपनी दीवारों को,

हर जगह से उसके बच्चों की यादे जुडी पड़ी हैं.
वो आँखों से आँसू पीकर चुपचाप ज़माने से लड़ती हैं.

आती हैं कोई खबर दूर परदेश से, तो आसूँ छलका देती हैं,
रात को सोने से पहले , ना परेशां हो मेरे बच्चे , अपने बच्चों के बिछुडन का दर्द सहती हैं.
करती हैं कभी सवाल ज़िन्दगी से , फिर खामोश हो जाती हैं.

नियति को यही था मंजूर , पल्लू ढाके सो लेती हैं.
लगाती हैं जब हिसाब किताब ज़िन्दगी का, खोने का पलडा भारी पाती हैं.

हर रोज़ फिर आस में जीती हैं, काश कुछ ऐसा कर दे भगवान ,
किल्कारिया फिर सुना दे भगवान, भर दे फिर उसका आँगन,

अब जहाँ सूनेपन की आवाज़ भी सुनाई देती हैं.
वो बुडी माँ का दर्द ना जाने भगवान भी नहीं सुनता हैं,

वो पथराई आँखों से फिर भी हर जगह अपने बच्चों के निशान खोजती हैं.
बच्चे जब तक दर्द समझे , वो बिछुरन की आदी हो जाती हैं.

अब उसको कोई दर्द नहीं सालता , वो बैरागी हो जाती हैं.
मत करना भगवान किसी माँ को उसको बच्चों से दूर,ये सजा जीते जी मरने की हैं,

तेरा रूप हैं वो धरती पर , ये सजा मंजूर नहीं हैं.

Wednesday, September 16, 2009

आशा की लौ !

सूरज डूब रहा तो क्या, कल फिर किरणों का राज होगा.

आज पतझर हैं तो क्या, कल फिर कलियों में शबाब होगा.

आज तेरे साथ बुरा हुआ तो क्या, कल फिर तेरे पास ख्वाब होगा.

कल बूरा था तो क्या हुआ, आने वाले कल पर तेरा राज होगा.

कुछ नहीं तेरे पास तो क्या हुआ, तेरे होंसले का साथ होगा.

आज तेरी नहीं सुनती दुनिया तो क्या हुआ, कल तेरे पीछे सैलाब होगा.

कश्ती तेरी फँसी मझधार में तो क्या हुआ, पतवार तेरे हाथ होगा,

साथ तेरे छोड़ दे सारी दुनिया तो क्या हुआ, तेरा विश्वास तेरे साथ होगा.

न दे साथ किस्मत तेरी तो क्या हुआ, यही तेरा असली इम्तिहान होगा.

Monday, September 14, 2009

Kuch Pankitiya

खुशियों को समेट मुट्ठी में , दुखों को दूर भगा ,

रेत की तरह फिसल रही ज़िन्दगी को ,हर पल तू जिए जा.

आये कितने ही दुखो के पल, बस तू हसे जा,

ये इम्तिहान हैं तेरा ,बस तू हर हाल मैं जीए जा.

कर भरोसा खुद पे इतना,हिम्मत को अपनी ताकत बना .

कुवत हैं तुझमे दुनिया बदलने की, खुद को बस इतना समझा .

नहीं रुक सकते तेरे रास्ते , अपनी एक पहचान बना.

कर दुनिया को मुट्ठी में, बस तू अपनी धून में जिए जा.

आये कोई बाधा , हस के उसको गले लगा,

मुड़कर मत देख फिर,बस चले चले जा.

ये ज़िन्दगी एक बार मिली हैं, मत तू इसको गवा ,

ज़िन्दगी में एक राह चुन , बस चले चले जा.

लक्ष्य बना अपना कोई, उसकी धून में रम जा.

दुनिया चाहे कुछ भी कहे , अपने मन को मना .

सुन सबकी कर अपनी, अपनी मंजिल को पा.

Sunday, June 14, 2009

Explore your wings, Sky has the limit..............

An individual have immense potential the only need is- to identify it and channelisation of all the energy to achieve the goal.
Everything is possible in this world and whatever the acheivements we are seeing all around us has been achieved by the human being.

So, set your target and go for it. Think about it every time. Eat it , drink it and sleep with it. This will energise all the body and align your all the activities to achieve the goals.

Do meditation and take out the positive energy from you which is stored inside. Don't think about failures. Failure happens and will happen but no doubt, if you are ready to failure and this will not bother you, you will definately win and win.

Thursday, June 4, 2009

What is the most important things to get the success ?

Last day, I was talking with one of my friend and he told me that one of his classmate has got the opportunity in a very big company and he is still with the same company. He also told me that they were classmate and he was not much intelligent than him but today he is better than him. I discussed the matter with him and asked why he is better today ? and have he done the analysis? then he told me that After passed out from college he remain in the same field and My friend changed his field thrice.

then I explained him that this is the root cause of him that he did not channelise his energy and potential into one field and his friend channelise his energy into one field. This made the difference.

So, the jist of this is- Channelisation of energy is must to achieve the success in life. Set your target and stick with it. Let face every pros and cons of it. Gradually and steadily you will start to climb the rock. Don't understimate your self and every human being in this world is very talented and he /she has the caliber to do the miracle.

Identify yourself and start working..............This will definately make the difference.

Monday, June 1, 2009

S.M.A.R.T.- Goals

Without Goals , a life is nothing. Every life needs some direction and goals. An individual has its goals but these goals are not measurable or target oriented so this is the reason, we would not able to achieve them.

Try to make each Goal - SMART where S- Specific , M- Measurable , A - Achieveable, R- Realstic and T- Time bound. Whenever you make any personal or professional Goal- Try to make it SMART and monitor it on daily basis.

Every goals must have these parameters. In short every Goal must be specific, Realstic, time bound , Measurable and Achievable.

Go and set your SMART Goals.

Wednesday, May 27, 2009

Life is all about grabbing opportunities......

Life is all about catching the opportunities and cashing it. We find many opportunities in our vestibule but we are not able to identifying them. Those people who see these opportunities, they offer themselves to these opportunities and flow with them ang get success. Try to open your eyes and ears all the time and abstract best from the life.

Keep yourself motivated and inspired, life will be easy.

Monday, April 13, 2009

Life is not just for living, It is much above than this.....................

How many people live the life................What is your answer? You really do live your life. Think once again. I am not saying that you woke up in the morning, go to your work , came back and eat well and sleep. This is not the realy life... This is an ordinary life which is living by millions of millions life all over the world daily.

Did we really enjoy our day today? How much time , we were happy in the day. This counts and this is realy life.

Do one simple exercise every evening when you go to bed, ask some question to you-
- Is the gone day was your favourite day?
- Are you able to remember this day after 1 year?
- Is you feel complacent today?
- Is anyone praise you today?

If your answers are Yes then you are really lived this day and If there is "no" think on it. I also belive that every day can not be a special day. Yes! Agreed. But atleast we can try.

I believe , " If you are also ready for failure , you win is definite."

Keep reading..............

One Minute Please

Yesterday, I asked my wife a strange question that how many days she had remembered of her life. Then she told that she can able to remembered few days then my mind strike that Yes! we can only remember few days our spent life because we did the regular work all that days and the memories disappear after some time. We all are living i n the same fashion.
But This has to be change- We have to make our every day a special day which can remember throughout our memory lane.
This blog is for those who really want to make their life an unforgettable journey.
Welcome to this blog and enjoy your life. I will provide you some interesting tips, information to make this life more beautiful.